प्रयागराज ब्यूरो । एमएनएनआईटी के तीन दिवसीय उत्सव कलरव के दूसरे दिन की शुरुआत बहुत ही जोशोल्लास के साथ हुई। संस्थान के कार्यवाहक निदेशक प्रोफेसर एलके मिश्रा एवं छात्र क्रियाकलाप केंद्र के अध्यक्ष प्रो। एके सिंह, कार्यक्रम के संयोजक डॉ विष्णु अग्रवाल ने छात्रों का मनोबल बढ़ाया। सर्वप्रथम पोएट्री स्लैम प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अपनी कविताओं से श्रोताओं का मन मोह लिया। इसके बाद हास्यमंच का आयोजन किया गया जिसमें कॉलेज की विभिन्न नाट्य समितियों ने अपने अभिनय और हास्यवृत्ति से दर्शकों को लोट पोट कर दिया।
डांस देख रोमांचित हुए टेक्नोक्रेट्स
रंगसाजी कार्यक्रम में मेमेंटो विंची का आयोजन हुआ जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी कलाग्नि का शानदार प्रदर्शन किया। राजमताज़ प्रतियोगिता में छात्रों ने अपने जोशवर्धक नृत्य से दर्शकों को रोमांचित कर दिया। वेस्टर्न डांस प्रतियोगिता में एकल, युगल व सामूहिक नृत्य का जोरदार प्रदर्शन हुआ जिसमें एन आई टी जालंधर, प्रयागराज डांस अकादमी तथा कॉलेज की वेस्टर्न डांस समिति ने लोगों का मन मोह लिया।
स्टार्टअप के बारे में मिली जानकारी
दोपहर में एक तरफ छात्रों ने सैमसंग 'सॉल्व फॉर टोमोरोÓ सेमिनार स्टार्टअप के बारे में सीखा तो वही दूसरी तरफ अनुनाद में छात्रों ने अपने गीत एवं कला से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। शाम को रंगमंच द्वारा आयोजित प्रतिबिंब कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने अपने मोनो एक्ट द्वारा विभिन्न कहानियों को जीवंत कर दिया। दस्तांगोई कार्यक्रम में हिमांशु बाजपाई एवं प्रज्ञा शर्मा ने झांसी की रानी की दास्तान को कुछ इस प्रकार प्रस्तुत किया कि श्रोताओं के सामने हर एक घटना बिंबित हो गई। इस रोमांच भरे कार्यक्रम के बाद रात में चार चांद लगाने के लिए गायक अनुराग हालदार ने फिल्मी गीतों पर छात्रों को खूब नचाया।