प्रयागराज (ब्‍यूरो)। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के अवसर पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम के सजीव प्रसारण की व्यवस्था संगम सभागार में की गई थीइसमें प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के नगर निगम सीमा के दो सौ लाभार्थी शामिल हुएलाभार्थियों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से खचाखच भरे सभागार में प्रधानमंत्री के सजीव ओजस्वी संबोधन पर सभी तालियां बजाते रहेसंबोधन के बाद महापौर और विधायक द्वारा 20 लाभार्थियों को चाबी दी गई

गृह प्रवेश के बाद नए घर में रहेंगी

काजीपुर (नैनी) की लाभार्थी सोनी का कहना था कि प्रधानमंत्री के कारण उनका पक्के मकान में रहने का सपना पूरा हुआ हैलेकिन, वह नए घर में दीपावली के बाद गृह प्रवेश करके रहना शुरू करेंगीअभी कच्चे मकान में रह रही हैंकाजीपुर की सुनीता भी गृह प्रवेश करने के बाद नए आशियाना में रहना शुरू करेंगीसंचालन डूडा की परियोजना अधिकारी वर्तिका ङ्क्षसह ने कियाअपर नगर आयुक्त रत्नप्रिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया

इन्हें भी प्रतीकात्मक चाबी मिली

नई झूंसी की साहिन, गुड्डी, रूपा देवी, कंचन निषाद, अशोक पटवा, नीरज पटवा, बबलू कुमार ङ्क्षबद, राजापुर के शिव आनंद, शंकरघाट के सुरेश कुमार, किरन देवी और अंजू गौतम बलुआघाट, अशोक नगर की नगमा बेगम, काजीपुर की सुधा देवी, कर्नलगंज की यास्मीन कुरैशी, मुन्नी देवी, खरकौनी की ङ्क्षपकी देवी, सुषमा, काजीपुर की रामकली और सलोरी की गीता कुमारी, नयापुरा की माया देवी को मिली चाबी.