प्रयागराज ब्यूरो । समाधान दिवस पर मंगलवार को नगर निगम में अफसरों के सामने शिकायतों करने वालों का तांता लगा रहा। समस्याओं से परेशान लोगों के द्वारा नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग के द्वारा सुनी गईं। दर्जनों शिकायतों का उनके जरिए मौके पर तत्काल निस्तारण किया गया। जबकि करीब 43 शिकायतें ऐसी रहीं जिनका त्वरित निस्तारण नहीं हो सका। इन लोगों की शिकायतों को निस्तारित करने के लिए प्रार्थना पत्र नगर आयुक्त द्वारा सम्बंधित विभागों के अफसरों को दिया जाय। इस दौरान निर्माण से जुड़ी शिकायतें सबसे अधिक रहीं।
इन लोगों ने सुनाई अपनी समस्या
नगर निगम कार्यालय में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर शहर के लोग सुबह बजे से ही शिकायतों का पुलिंदा लेकर अफसरों के पास पहुंचे। इस दौरान नगर आयुक्त संग अपर नगर आयुक्त अरविंद राय, रत्न प्रिया, अम्बरीश बिछ, जन सम्पर्क अधिकारी मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके द्विवेदी, मुख्य अभियंता सतीश कुमार, जोनल अधिकारी मजरजीत यादव, संजय ममगई, मदन गोपाल, नीरज सिंह, अमरजीत यादव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। अभिषेक सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे। इस बीच सुमित्रा देवी के द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र से सम्बंधित शिकायत की गई। जबकि कमलेश व खुशहाल पर्वत अतिक्रमण की शिकायत लेकर पहुंचे थे। हाजी अतहर रजा लाडले निहालपुर निर्माण कार्य तो शिवकुटी के कमलेश तिवारी सड़क निर्माण से सम्बंधित शिकायत किए। राजापुर के हीरामनी तिवारी सड़क निर्माण, कीडगंज के रमेश मिश्र, दीपिका जैसल, एमए अंसारी, साबरीन बानो सब्जी मण्डी सरायगढ़ी, सोहबतियाबाग के शिवसेवक सिंह द्वारा निर्धारित से सम्बंधित शिकायतें की गईं। जबकि पन्नालाल रोड निवासी डॉ। फूल सिंह यादव इंटरलाकिंग, सब्जी मण्डी सराय गढ़ी साबरीन बानो गली निर्माण और गोपाल गौड़ नाली निर्माण एवं राम नारायण त्रिपाठी नाला निर्माण एवं दिग्विजय कुशवाहा नाला टेंडर कराने के सम्बंध तथा गंगा नगर राजापुर निवासी भास्कर पटेल जर्जर सड़क व नाली से सम्बंधित शिकायत किए। इतना ही नहीं, इसी तरह कुल 43 लोगों के द्वारा शिकायतें की गईं।
नगर निगम विभाग शिकायत
---------------------
अ.न। आयुक्त 01
प्रभारी अतिक्रमण 01
पशु धन विभाग 01
मुख्य अभियंता 19
विद्युत विभाग 05
स्वास्थ्य विभाग 02
कर विभाग 01
जोन-1 01
जोन-2 03
महाप्रबंधक जलकल 08
स्मार्ट सिटी 01
--------------------
कुल 43