प्रयागराज ब्यूरो स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत रविवार को एक घंटा श्रमदान करके सरकारी कर्मचारियों व सामाजिक संगठनों के जरिए सफाई की गई। जगह-जगह कई स्थानों पर लोगों को सफाई के प्रति जागरूक भी किया गया। शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई। सांसद केसरी देवी पटेल व डॉ। रीता बहुगुणा जोशी की मौजूदगी में महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी के द्वारा हरी झण्डी दिखाई गई। विधान परिषद सदस्य सुरेंद्र चौधरी व नामित नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव एम देवराज, नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग, अपर नगर आयुक्त रविशंकर राय, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इन अफसरों और नेताओं की उपस्थिति में हर कोई श्रम देकर शिद्दत से सफाई कार्य किया। सफाई कार्य में किए गए श्रमदान को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि काश हर रोज यह कार्य किया जाता।

झंडी दिखाकर महापौर ने किया शुभारंभ
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए साफ सफाई के कार्य हेतु नगर निगम के द्वारा कुल 604 स्थल पहले से चयनित किए गए थे। इन स्थानों की फोटो केंद्रीय आवास एवं शहरी मंत्रालय के पोर्टल पर भी अपलोड किया गया था। रविवार को सुबह करीब छह बजे कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में कार्यक्रम की शुरुआत के पहले मौजूद सैकड़ों लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। दोनों सांसद व महापौर के जरिए इस कार्यक्रम के पीछे प्रधानमंत्री के आह्वान की नेक मंशा पर प्रकाश डाला गया। वहीं नगर आयुक्त ने शहर की सफाई में जन सहयोग की अपील की गई। इसके बाद सफाई कार्य में एक घंटे श्रमदान के जरिए दारागंज नागवासुकी मंदिर के पास, संगम व गंगा घाटों से लेकर अन्य सैकड़ों जगह सफाई कार्य किया गया। इस सफाई कार्य में सरकारी विभागों के कर्मचारियों व सामाजिक संगठनों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। जिला शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान, दूर संचार केंद्र, कलक्ट्रेट, विकास भवन, कंपनी बाग से बालसन चौराहे तक सहित वार्डों में पार्षदों के नेतृत्व में भी लोगों ने सफाई में एक घंटे तक श्रमदान किए। इसी तरह जिला गंगा समिति, गंगा टास्क फोर्स, भारतीय वन्य जीव संस्थान के अधिकारियों स्वच्छता में श्रमदान किया गया। प्रभागीय निदेशक महावीर कौजालगी, लेफ्टेंट कर्नल सुशील गुहानी, जिला परियोजना अधिकारी ऊषा सिंह, उप निदेशक कुंज मोहन वर्मा, उप निदेशक एसपी राम कृष्णा, कृष्णा कुमार मौर्य जेआरएफ श्वेता आदि मौजूद रहीं। कार्यक्रम प्रभारी राम मूरत ने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने में हर व्यक्ति की रोल काफी अहम है। इस दौरान जादूगर रवींद्र कुमार एण्ड पार्टी के द्वारा स्वच्छता का संदेश दिया गया। एक घंटे स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम में विधायक हर्षवर्धन बाजपेई के द्वारा लोगों को जागरूक किया गया।