प्रयागराज ब्यूरो नगर निगम भी फागिंग में क्षेत्रवाद पर उतर आया है। इस तरह की बातें कुछ खास एरिया में ही फागिंग होने से उठने लगी हैं। कई पॉश एरिया हैं जहां आज तक फागिंग नहीं की गई। यह आलम ऐसे समय में है जब सिटी के अंदर डेंगू मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बुधवार को एक बार फिर फागिंग तो कराई गई। मगर कुछ खास इलाकों में हैं।

चंद क्षेत्रों में सिमट गई है फागिंग
शहर के अतरसुइया गोल पार्क चौराहे से लेकर फागिंग और एंटी लार्वा के छड़काव का विशेष अभियान बुधवार को शुरू हुआ। यह फागिंग मीरापुर, सब्जी मण्डी, सदियापुर, अटाला, दरियाबाद तक पहुंच कर समाप्त कर दी गई। शुरुआत कराने के वक्त नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। अभिषेक सिंह, जोनल अधिकारी सुदर्शन चंद्रा, ज्ञानेंद्र सिंह, मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राकेश भार्गव व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। लोगों का कहना है कि डेंगू के मरीज हर क्षेत्र में फैल रहे हैं। ज्यादातर मरीज पॉश एरिया के हैं। बावजूद इसके चुनिंदा मोहल्लों में फागिंग करके नगर निगम अन्य इलाकों को भूल गया है।