प्रयागराज ब्यूरो की के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय अंतर विद्यालयीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
क्कक्र्रङ्घ्रत्रक्र्रछ्व: हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के अवसर पर खेल गांव पब्लिक स्कूल में रविवार से तीन दिवसीय अंतर विद्यालयीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में 35 विद्यालयों के 1200 खिलाडिय़ों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। यह प्रतिभागी बाक्सिंग, वालीबाल, खो-खो आदि खेलों में उम्दा खेल का प्रदर्शन किया। विद्यालय के संस्थापक डॉ। यूके मिश्र एवं उप संस्थापक अनिल मिश्र के द्वारा खेल का शुभारंभ किया गया। साथ ही वह विजेता खिलाडिय़ों का हौसला भी बढ़ाए।

मंगलवार को होगा समापन
अंडर 17 बालक वर्ग खो-खो प्रतियोगिता में संस्कार इंटरनेशनल स्कूल विजयी हुआ। यह अंतिम मैच आर्मी पब्लिक स्कूल से 28 अगस्त यानी सोमवार को होगा। इसी तरह अंडर 19 बालिका वर्ग में एमबी कान्वेंट अव्वल रहा। जबकि स्केटिंग में 300 मीटर रेस में खेल गांव पब्लिक स्कूल के सूर्य प्रताप ने पहला स्थान प्राप्त किया। जगत तारन गोल्डन जुबली के छात्र सत्यम दूसरे स्थान पर रहे। जबकि सूर्यांश मल्होत्रा सेंट जोसेफ कॉलेज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं अंडर 17 बालक वर्ग हॉकी में एमआईसी इंटर कॉलेज ने काली प्रसाद इंटर कॉलेज को पराजित करके सेमी फाइलन मैच में 5-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इसी तरह बालक वर्ग अंडर 17 हॉकी में खेल गांव पब्लिक स्कूल ने क्वार्टर फाइनल जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना लिया। फुटबाल अंडर 14 बालक वर्ग में खेल गांव पब्लिक स्कूल बी ने दिल्ली पब्लिक स्कूल को 6-1 से पराजित करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। फुटबाल अंडर 14 बालक वर्ग में खेल गांव पब्लिक स्कूल डी ने एयरफोर्स बम्हरौली को 1-0 से पराजित करके सेमीफाइनल में जगह बना लिया। उधर शतरंज में पांच अंकों के साथ अंडर 19 बालक वर्ग में अपूर्व यादव प्रथम पर काबिज रहे। और अंडर 19 में अस्तुति पांडेय चार अंकों के साथ शीर्ष पर बनी रहीं। तीन दिवसीय इस खेल प्रतियोगिता का समापन राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को होगा। सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व ट्राफी प्रदान की जाएगी।