प्रयागराज (ब्यूरो)। फाइनली इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में खेल प्रतिभाओं को निखारने और उसे सामने लाने की पहल शुरू हो गयी है। कोच न होने के बाद भी खिलाडिय़ों के जोश में कोई कमी नहीं है। अकेले यूनिवर्सिटी के मेन कैंपस के 276 खिलाड़ी इसका हिस्सा बनने के लिए गुरुवार की शाम तक रजिस्ट्रेशन करा चुके थे। यह संख्या और बढऩे की उम्मीद जताई जा रही है। पहले चरण में खिलाडिय़ों ने बास्केटबॉल और साइकिलिंग के अलावा एथलेटिक्स इवेंट में ही इंट्रेस्ट शो किया है। इसका शुभारंभ शुक्रवार को वाइस चांसलर प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव करेंगी।
प्रतिभा पहचानने का मौका
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है की खेल सप्ताह का आयोजन छात्रों की प्रतिभा को पहचानने के लिए किया जा रहा है। खेल सप्ताह के दौरान खिलाडिय़ों के प्रदर्शन को कोच मॉनीटर करेंगे। प्रतिभाग कर रहे खिलाडिय़ों में से अच्छे खिलाडिय़ों की छटनी की जाएगी। इसके बाद उन खिलाडिय़ों को यूनिवर्सिटी के कोचों के द्वारा विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे की खिलाडिय़ों की टेक्निक मे सुधार आ सके और वे आने वाले खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर यूनिवर्सिटी की गौरव गाथा मे चार चाँद लगा सकें।
एक तरफ खुशी, दूसरी ओर चिंता
जहां एक तरफ खेल सप्ताह आयोजित होने की खुशी तो वही तरफ परमानेंट कोच न होना खिलाडिय़ों के लिए चिंता का विषय है। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के बाक्सिंग कोच उमेश गुप्ता का कहना है कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के पास खुद का ग्राउण्ड और खुद की टीम तो है। मगर, खिलाडिय़ों को ट्रेनिंग देने के लिए परमानेंट कोच नहीं हैं। उन्होंने बताया जिन कोचों की नियुक्तियां इलाहाबाद यूनिवर्सिटी प्रशासन के द्वारा की रही है वह परमानेंट न होकर कांटै्रक्ट बेस पर हैं। खिलाड़ी सीखते तो हंै मगर छह महीने बाद कोच हट जाने की वजह से उनकी फ्लूएंसी टूट जाती है। जिसका बुरा असर सीधा उनकी परमफारमेंस पर पड़ता है।
मेन कैंपस के छात्र करेंगे प्रतिभाग
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के द्वारा आयोजित हो रहे खेल सप्ताह में होने वाली प्रतियोगिताओं मे केवल मेन कैंपस के छात्र प्रतिभाग कर सकेंगे। यूनिवर्सिटी से एफीलिएटेड बाकी कॉलेजेल के खिलाडिय़ों को इस एक्टिविटी में शामिल नहीं किया गया है। वे इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी नहीं करा सकते हैं। इसके आधार पर यूनिवर्सिटी अपनी टीम इन इवेंट्स के लिए तैयार करेगी।
खेल तिथि खिलाड़ी
बास्केटबाल 24 नवंबर 61
साइकिलिंग 1 दिसंबर 50
टै्रक एंड फील्ड 8 दिसंबर 105
400 मी रेस 8 दिसंबर 78
1500 मी 8 दिसंबर 44
बाधा दौड़ 8 दिसंबर 26
जैवलिन थ्रो 8 दिसंबर 15
शॅार्टपुट 8 दिसंबर 31
लॉग जंप 8 दिसंबर 48
(खबर लिखे जाने तक कुल 274 खिलाडिय़ों ने रजिस्ट्रेशन कराया था)
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के स्पोट्र्स वीक में केवल मेन कैंपस के छात्रों को ही अनुमति दी गयी है। छात्र यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हंै। रजिस्ट्रेशन कराने के लिए छात्रों को बीस रूपए का पंजीकरण शुल्क जमा करना होगा।
अश्विनी कुमार, कोच, बास्केटबाल, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी