प्रयागराज (ब्यूरो)। खेल में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। बहुत जल्द उन्हें अत्याधुनिक इंडोर स्पोट्र्स काम्प्लेक्स हेल्थ क्लब की सौगात मिलने ला रही है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) कराया जा रहा निर्माण जल्द ही पूरा होने वाला है। इस काम्प्लेक्स के अंदर चार या पांच नहीं, बल्कि एक दर्जन से भी अधिक खेल के कोर्ट मौजूद होंगे। यहां कोच से युवा खेल की ट्रेनिंग तो ले ही सकेंगे, खेलों के जरिए सेहत सुधारने का भी यहां मौका मिलेगा। वर्ष 2022 के अंत में शुरू हुए इस काम्प्लेक्स के निर्माण शीघ्र कम्प्लीट करने के लिए वीसी के द्वारा निर्देश दिए गए हैं।
26 करोड़ से बनेगा इंडोर स्पोट्र्स काम्प्लेक्स
12 गेम्स की यहां ट्रेनिंग भी ले सकेंगे प्लेयर्स
153 वर्ग मीटर में दो कन्वेंशन हॉल की भी सुविधा
420 वर्ग मीटर का इसमें बास्केटबॉल कोर्ट बनेगा
बच्चों का भी ध्यान
लोक सेवा आयोग के पास 26 करोड़ की लागत से इस अत्याधुनिक इंडोर स्पोट्र्स काम्प्लेक्स/हेल्थ क्लब का निर्माण फाइनल स्टेज पर है। पीडीए अफसरों की मानें तो इस काम्प्लेक्स की एक छत के नीचे युवा जूडो, कराटे, ताइक्वांडो, रेसलिंग, इंडोर क्रिकेट पिच, बाक्सिंग, स्रूकर, बिलियईस, चेस, कबड्डी, अर्चरी, शूटिंग, फेंसिंग कोर्ट के साथ यहां जिम के साथ किड्स जोन की भी सुविधा युवाओं व बच्चों को मिलेगी। इतना ही नहीं खिलाडिय़ों के लिए मॉकटेल बार और ओपन कैफेटेरिया एरिया भी होगा। इसी के साथ इस काम्प्लेक्स के अंदर तीरंदाजी और शूटिंग जैसे गेम की भी प्रैक्टिस कराई जाएगी। गौर करने वाली बात यह है यह जिले का पहला अर्चरी और शूटिंग रेंज होगा, वह भी इंडोर। खिलाडिय़ों को यह जानकर और भी खुशी होगी कि इस अत्याधुनिक इंडोर स्पोट्र्स काम्प्लेक्स/हेल्थ क्लब के ग्राउंड फ्लोर पर 386 व 153 वर्ग मीटर के दो कन्वेंशन हॉल भी बनाए जाएंगे।
किस फ्लोर क्या होगी व्यवस्था
इंडोर स्पोट्र्स काम्प्लेक्स/हेल्थ क्लब के अंदर चार कमरे और एक किचन / पेंट्री की सुविधा भी मौजूद होगी।
जहां खिलाड़ी रेस्ट करने के साथ सेल्फ फूडिंग मेकिंग भी कर सकेंगे।
पहले फ्लोर पर मल्टीपर्पस स्पोट्र्स एक्टिविटीज की व्यवस्था होगी। जिसमें जूड़ो, कराटे, ताइक्वांडो कोर्ट होंगे।
सभी खेलों के कोर्ट अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुरूप होंगे।
जूडो का कोर्ट 324 वर्ग मीटर और कराटे का कोर्ट 144 वर्ग मीटर में होगा।
पहले मंजिल पर ही रेसलिंग, बाक्सिंग और बास्केटबॉल के भी कोर्ट तैयार किए जा रहे हैं।
बास्केटबॉल का कोर्ट 28 गुणे 25 आकार में 420 वर्ग मीटर का होगा।
कोर्ट की ऊंचाई 07 मीटर की होगी जो इंटरनेशल बास्केटबॉल फेडरेशन के मानकों के अनुरूप है।
बाक्सिंग के लिए अलग से 150 वर्ग मीटर एरिया में दो रिंग बनाए जा रहे हैं।
स्टीम बाथ की भी व्यवस्था फस्र्ट फ्लोर पर रहेगी।
दूसरे फ्लोर पर अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुसार दो स्नूकर टेबल और दो बिलियर्ड टेबल के इंतजाम होंगे।
शतरंज के लिए सात टेबल का एक चेस कोर्ट तैयार किया जा रहा है।
थर्ड फ्लोर पर फेंसिंग रेंज, अर्चरी और शूटिंग रेंज के साथ कबड्डी के कोर्ट तैयार किए जा रहे हैं।
चौथे तल पर कॉकटेल बार
इस अत्याधुनिक इंडोर स्पोट्र्स काम्प्लेक्स/ हेल्थ क्लब के तीसरे फ्लोर पर ही बच्चों के लिए किड्स जोन भी डेवलप किया जा रहा है। क्रिकेट पै्रक्टिस के लिए चौथे तल पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल स्टैंडर्ड के अनुरूप अनोखा क्रिकेट पिच होगा। काम्प्लेक्स के अंदर दो लिफ्ट भी लगाई जाएंगी। चौथी मंजिल पर ही मील और रिफ्रेशमेंट और कॉकटेल बार के साथ कैफेटेरिया खिलाडिय़ों के लिए बनाया जा रहा है।
निर्माणाधीन अत्याधुनिक इंडोर स्पोट्र्स काम्प्लेक्स/हेल्थ क्लब के कार्य का बुधवार को निरीक्षण किया गया। काम पूरा होने के बाद यहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार होंगे। यह काम्प्लेक्स जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी।
डॉ। अमित पाल शर्मा उपाध्यक्ष प्रयागराज विकास प्राधिकरण