- विभागों, कॉलेजों आदि में हुआ पौधरोपण, दिलाई गई शपथ, बताए पेड़ व पौधों की महत्ता

PRAYAGRAJ: पौधे धरा के आभूषण ही नहीं प्राणदाता भी हैं। इसी सोच के साथ विश्व पर्यावरण दिवस पर विभिन्न विभागों एवं अन्य स्थानों पर पौधरोपण किया गया है। पौध रोपण के साथ मातहतों को अफसरों ने पौध रोपण की महत्ता के बारे में जानकारी दी। सभी के द्वारा पौधरोपण का संकल्प लिया गया। अपील किए कि हर शख्स कम से कम पांच पौधे अवश्य रोपे साथ ही उसकी देखभाल भी करें।

यूपीएसआईडीए ने किया पौध रोपण

पुलिस लाइंस में एडीजी प्रेम प्रकाश अगुवाई में आईजी कवीन्द्र प्रताप सिंह व डीआईजी/एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी भी पौध रोपित किए। यहां इन अफसरों के जरिए 50 पौधों की रोपाई की गई। इसी तरह सभी सीओ द्वारा कार्यालय परिसर में एवं थानाध्यक्षों द्वारा थानों में पौधरोपण किया गया। एडीजी ने पौधों व वृक्षों को धरा का आभूषण बताया। आईजी ने कहा कि पेड़ और पौधे प्राण दाता हैं.डीआईजी /एसएसपी ने अपील किया कि हर जवान कम से कम पांच पौधों की रोपाई जरूर करें।

आरटीओ कार्यालय में हुई गार्डेनिंग

आरटीओ कार्यालय परिसर में जगह- जगह पौधरोपण के जरिए गार्डेनिंग की गई। वेटिंग रूम के पास लॉबी में खूबसूरत फूल के पौधे तो लाइसेंस रूम के सामने खाली जमीन पर हरी घास व फलदार पौध लगाए गए। जबकि वाहन ट्रांसफर कक्ष के पास फूल और फलदार पौध रोपित किए गए। एआरटीओ प्रशासन डॉ। सियाराम वर्मा ने कहा कि घर हो या दफ्तर अथवा पार्क, पेड़ पौधों के होने से नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है।

'एक पेड़ दस पुत्र के समान होता है'

महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने विश्व पर्यावरण दिवस पर सभी को शुभकामनायें दीं। देते हुये अपील किया यह धरा हमें जल, वायु, भोजन के रूप में जीवन प्रदान करती है। इसकी रक्षा में ही हमारे प्राणों को रक्षा का संदेश निहित है। हमारे पुरखों ने भी कहा है कि एक पेड़ दस पुत्र के समान होता है। इसके साथ ही महापौर ने जोन कार्यालय नैनी और चंद्रलोक चौराहे पर पौधरोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने के लिये संदेश दिया।

साढ़े चार लाख से अधिक किये गए पौधरोपण

प्रयागराज मण्डल द्वारा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में किये गये विभिन्न कार्यो में वित्तीय वर्ष 2020-21 में 4,54,000 पौधारोपण किये गये। सोलर सन्यंत्रों की स्थापना की गई है, इन सन्यंत्रों के प्रयोग से वित्तीय वर्ष 2020-21 में लगभग 34 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन हुआ, जिससे लगभग 1.1 करोड़ रुपये की बचत तथा लगभग 2.7 किलो टन कार्बन उत्सर्जन में भी कमी हुई है। प्रयागराज मण्डल के 573 कोचों, सभी कार्यालयों, स्टाफ आवासों एवं कारखानों में ऊर्जा दक्ष एल.ई.डी लाइटें लगाई गई हैं। पर्यावरण को स्वच्छ रखने के दृष्टिगत 675 कोचों में 2533 बायो टायलेट लगाये गये। प्रयागराज, कानपुर, टूण्डला, अलीगढ़, मिर्जापुर, इटावा, फतेहपुर, फफूंद एवं मानिकपुर स्टेशन पर मशीनीकृत सफाई की सुविधा उपलब्ध है। प्रयागराज मण्डल के प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर, खुर्जा, अलीगढ़, इटावा, टूण्डला, कानपुर अनवरगंज, मिर्जापुर, मानिकपुर, सूबेदारगंज, दादरी, प्रयागराज छिवकी एवं फफूंद स्टेशन आइएसओ 14001 से प्रमाणित है।

इविवि कला संकाय परिसर में पौधरोपण

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कला संकाय परिसर में पौधरोपण किया गया। इस दौरान कुलपति कार्यालय के सामने स्थित लॉन में कुलसचिव प्रो नरेंद्र कुमार शुक्ल, वित्त अधिकारी डॉ सुनील कांत मिश्र, पीयूष मिश्र, निखिल आनंद, देवेश गोस्वामी , अशोक कन्नौजिया आदि द्वारा वृक्षारोपण किया गया। वहीं एनएसयूआई इलाहाबाद विश्वविद्यालय इकाई ने विश्वविद्यालय कैंपस और छात्रावासों में 100 से अधिक संख्या में पेड़ लगाकर पर्यावरण दिवस मनाया। इस दौरान इकाई अध्यक्ष सत्यम कुशवाहा,उपाध्यक्ष अभिषेक द्विवेदी,अमन शुक्ला,सुनील यादव,वीरेन्द्र यादव,नीरज चौधरी, रोहित कुमार आदि कार्यकर्ता व पर्यावरणप्रेमी मौजूद रहे।

'स्वच्छ हवा के लिए लगाएं अधिकाधिक पौधे'

आरएसएस के काशी प्रांत के धाíमक संस्थान प्रमुख पर्यावरण संरक्षण गतिविधि गायत्री चैरिटेबल ट्रस्ट के परमहंस स्वामी प्रभाकर महाराज ने कहा कि बेहतर पर्यावरण और स्वस्थ हवा के लिए सभी को आगे आकर अधिक से अधिक पौधरोपण करना होगा। क्रियायोग आश्रम एवं अनुसंधान संस्थान झूसी के स्वामी मुकुंद सत्यम एवं स्वामी दक्षा माता सत्यम ने खपटिहा मे शिष्यों के साथ पौधरोपण किया। ओम नम: शिवाय के पूज्य गुरुदेव ने शिष्यों सहित बलुआघाट स्थित आश्रम परिसर मे व्यापक स्तर पर पौधरोपण किया। किन्नर अखाडा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि (टीना मा) ने शिष्यों सहित विश्व पर्यावरण दिवस पर कीडगंज, बैरहना और रामबाग मे अलग-अलग स्थानों पर 250 पौधे लगाये।

पांच सौ से अधिक पौधे रोपित किये गये

101 आरएएफ वाहिनी के कमाण्डेन्ट आर के निगम के नेतृत्व में शांतिपुरम स्थित कैम्प परिसर में वृहद स्तर पर पौधरोपण अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वाहिनी के समस्त अधिकारी एवं जवानों द्वारा कैम्प परिसर में विभिन्न प्रकार के 500 पौधे रोपित किये गये। इस कार्यक्रम में डॉ.के के सिंह मुख्य चिकित्साधिकारी, नरेंद्र कमा द्वितीय कमान अधिकारी, पवन कुमार व अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

'व्यापारी अपने नाम से एक पौध अवश्य लगाएं'

कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने पर्यावरण दिवस के मौके पर 5 जून 2021 से 31 मई 2022 तक धरती को हरा भरा बनाने के लिए एक अभियान पूरे देश में छेड़ रखा है। जिसमें व्यापारियों से एक पेड़ अपने नाम पर अवश्य लगान की अपील की है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र गोयल ने कहा कि यद्यपि मेडिकल सप्लाई के लिए ऑक्सीजन की आपूíत ऑक्सीजन के प्लांट के द्वारा की जाती है। किंतु ऑक्सीजन का प्लांट हवा से ही गैस को खींचकर उसमें से ऑक्सीजन को अलग करता है। कार्यक्रम के उपरांत के प्रयागराज के महामंत्री अजय अग्रवाल ने सभी आगंतुकों को एक तुलसी का पौधा प्रतीक के रूप में दिया। मीडिया प्रभारी तरंग अग्रवाल ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में विभु अग्रवाल, अनुपम अग्रवाल, अजय अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, सौरभ गुप्ता, आशीष केसरी, संजय अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, अजय गुप्ता, अनूप अग्रवाल, अरविंद गुप्ता, अभिषेक अग्रवाल, राजीव रंजन अग्रवाल, गौरेश आदि उपस्थित रहे।

वर्चुअल व्याख्यान में वक्ताओं ने रखे विचार

आर्य कन्या डिग्री कॉलेज के तत्वाधान में विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण एवं व्याख्यान का आयोजन किया गया। 'वर्तमान परिदृश्य में पारिस्थितिकी तंत्र की पुन: स्थापना की अवश्यकता' विषय पर वर्चुअल व्याख्यान का आयोजन किया गया। डॉ राजीव कुमार इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी दरभंगा से विचार व्यक्त किया। इसके अलावा शासी निकाय के अध्यक्ष पंकज जायसवाल ने भी पौधों की महत्ता पर विचार व्यक्त किया। व्याख्यान का संचालन डॉ दीपशिखा श्रीवास्तव ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ ममता गुप्ता ने किया। व्याख्यान में डॉ इभा सिरोठिया, डॉ रंजना त्रिपाठी, डॉ शिखा जायसवाल भी मौजूद रही। इसके बाद पौधरोपण का कार्यक्रम हुआ।