प्रयागराज (ब्यूरो)। लायंस क्लब इलाहाबाद संगम द्वारा पर्यावरण दिवस के अवसर पर शरबत वितरण एवं पौधे वितरण का कार्यक्रम सुभाष चौराहा सिविल लाइन पर किया गया। पर्यावरण मंडल अध्यक्ष लायन इरा सेठी द्वारा लोगों को फलदार और छायादार पौधे और कपड़े के बैग बांटे गए और सभी से पर्यावरण को बचाने और स्वच्छ रखने की अपील की गई। कार्यक्रम में कुंवर बी एम सिंह, अनिल जायसवाल (लाला भैया), रीजन देवदत्त आर्य, जोन राजन टंडन, अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष विशाल जायसवाल, ऋषि सेठी आदि उपस्थित रहे।
बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
मदर टेरेसा फाउण्डेशन तथा सामाजिक व धार्मिक संस्था उम्मुल बनीन सोसाईटी की ओर से बच्चों से जल जंगल और ज़मीन की महत्ता पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फाउण्डेशन के महानगर चेयरमैन सैय्यद मोहम्मद अस्करी ने बताया की इधर कई वर्षों से बड़ी संख्या मे पेड़ तो लगाए जा रहे हैं लेकिन उनके संरक्षण की कोई पहल नहीं हो रही है। मौक् पर संस्था के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद शारिक़ ,प्रदेश महासचिव महबूब उसमानी ,महानगर चेयरमैन सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,महासचिव मोहम्मद ग़ुफरान खान ,शादाब ज़मन आदि उपस्थित रहे।
फार्म हाउस पर किया पौधरोपण
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के आवाहन पर प्रयागराज जिला महानगर उद्योग व्यापार मंडल के तत्वाधान में नगर अध्यक्ष राजीवकृष्ण श्रीवास्तव के रामपुर स्थित फार्म हाउस पर जिला वरिष्ठ महामंत्री अनूप वर्मा के नेतृत्व मे पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम में सम्मिलित लोगों में मुख्य रूप से जिला प्रभारी तरुण प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष राजेश केसरवानी, नगर युवा अध्यक्ष गौरव करवरिया, महामंत्री अंकित गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
सांसद ने लगाया पौधा
सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया सुमंगलम चाडी नैनी परिसर में रविवार को पौधरोपण किया। उन्होंने बताया कि वृक्ष हमारी पृथ्वी के धरोहर हैं जो पर्यावरण का एक महत्वपूर्ण अंग है। वृक्ष लगाने से पर्यावरण में संतुलन बना रहता है और निरंतर शुद्ध ऑक्सीजन का प्रसार होता रहता है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से विभवनाथ भारती जिला अध्यक्ष जमुनापार, राजेश शुक्ला महामंत्री आशीष मुन्ना, संत प्रसाद पांडे, राजेश त्रिपाठी व मीडिया प्रभारी अभिषेक शुक्ल उपस्थित रहे।
हर रविवार लगाएंगे पौधे
प्रत्येक रविवार को 10 बजे एक वृक्ष लगाने का संकल्प उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल प्रयागराज की महिला इकाई द्वारा लिया गया। प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा के निर्देश और जिलाध्यक्ष सुशांत केसरवानी के मार्गदर्शन में रोटरी पार्क में पौधरोपण किया गया। नगर अध्यक्ष सुनिता चोपड़ा और महामंत्री शिखा खन्ना ने कार्यक्रम का आयोजन किया। जिलाध्यक्ष सुशांत केसरवानी ने कहा की पर्यावरण दिवस के मौके पर महिला इकाई द्वारा अपने घर परिवार और कारोबार से समय निकालकर विश्व कल्याण के लिए वृक्षारोपण का कार्य किया जाना अत्यंत सराहनीय है।