11 अक्टूबर 2014, रायबरेली
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान एकेडमी से उड़ान भरने के बादर् द्बठ्ठ24 2रु रायबरेली बड़ोखर एरिया में एनटीपीसी की हाई पॉवर थर्मल लाइन से उलझ कर क्रैश हो गया। 11 अक्टूबर 2014 को हुई इस घटना में प्लेन का पॉयलट गंभीर रूप से घायल हो गया था।
1 अक्टूबर 2014, बरेली
आर्मी एविएशन बरेली का चीता हेलिकॉप्टर 1 अक्टूबर 2014 को उड़ान भरने के चंद मिनटों बाद शहर के निकट सुबह 7 बजकर 45 मिनट पर क्रैश हो गया। घटना में हेलीकॉप्टर में सवार तीन आर्मी ऑफिसर्स मेजर अभिजीत थापा, मेजर विकास वरयानी व कैप्टन अविनाश सोमवंशी मारे गए थे।
25 जुलाई 2014, सीतापुर
लिंक लॉस्ट के चलते आईएएफ का अत्याधुनिक चोपर हेलिकॉप्टर 25 जुलाई 2014 को शाम पांच बजे सीतापुर में क्रैश हो गया। इसमें पॉयलट व को-पॉयलट सहित सात सैन्य अधिकारियों की जान चली गई।
4 अगस्त 2011, मऊ
मऊ डिस्ट्रिक्ट के दिलाही फिरोजपुर गांव में 4 अगस्त 2011 को सेना का जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश हो गया। इसमें प्लेन के पॉयलट सहित खेत में काम कर रही एक लड़की की मौत हो गई थी।