प्रयागराज ब्यूरो । दि इंस्टीट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की प्रयागराज शाखा द्वारा क्षेत्रीय स्तरीय निबंध लेखन एवं पिच डेक प्रतियोगिता का आयोजन शहर के एक होटल में किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सीए राजीव गुप्ता चेयरमैन, सीआईसीएएसए, विशिष्ट अतिथि सीए लोकेश माहेश्वरी कोषाध्यक्ष, सीआईआरसी ने सभी छात्रों को प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम पीयूषा सोमानी, द्वितीय युगराज सिंह भाटी रहे। जबकि पिच डेक प्रतियोगिता में प्रथम टीम शुभांशी गरोडिया और मुस्कान बोड़ा, रांची रहीं। अध्यक्ष सीए गौरव मिश्र ने विभिन्न शहरों से आये हुए चार्टर्ड एकाउंटेंट छात्रों का स्वागत किया तथा सीए पूजा अग्रवाल एवं स्टूडेंट्स छात्रा अलीशा मोबीन ने कार्यक्रम का संचालन किया । पिच डेक प्रतियोगिता के जज सीए जमुना शुक्ला, सीए शासवत सिंघल, डॉ अरुण कुमार, डा सतीश कुमार प्रजापति एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता के जज डॉ उमेश चंद्र जी तथा डॉ अमरनाथ कुमार रहे। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए विभिन्न शहरों जैसे वाराणसी, चित्तौडग़ढ़, कानपुर, जयपुर, रांची, जोधपुर , भोपाल, बिलासपुर, इंदौर, आदि 27 शहर के विभिन्न शहरों के चार्टर्ड एकाउंटेंट्स छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में कार्यकारी समिति सदस्य सीए सुशील कुमार शुक्ला उपाध्यक्ष, सीए शुभम अग्रवाल कोषाध्यक्ष, सीए राजेश पांडेय सचिव, सीए छात्र संघ अध्यक्ष सीए निधि अग्रवाल, सीए सचिन अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष ने सभी का आभार जताया।
- # P