प्रयागराज (ब्यूरो)। चौकी इंचार्ज दरोगा की गोली से घायल कांस्टेबल चंदन कुमार चंदौली जिला स्थित उदवा थाने के अर्जी गांव निवासी सुभाष का बेटा है। कोतवाली में उसकी तैनाती करीब आठ माह पूर्व 31 मई 2021 को हुई थी। बताते हैं कि यहां पर वह जानसेनगंज में किराए पर कमरा लेकर रहता है। शनिवार दोपहर करीब दो बजे साउथ मलाका चौकी इंचार्ज दिनेश यादव कोतवाली पहुंचे। प्रथम चरण के चुनाव में कई दरोगाओं के साथ दिनेश यादव की भी ड्यूटी लगाई गई है। चुनावी ड्यूटी पर जाने के लिए दिनेश व कुछ अन्य दरोगाओं को पिस्टल दी गई। चौकी इंचार्ज दिनेश यादव पिस्टल लेकर उसकी चेकिंग व सफाई करने लगे। कहा जा रहा है कि पिस्टल की सफाई व चेकिंग के वक्त दरोगा के द्वारा घोर लापरवाही बरती गई। इसी लापरवाही पूर्ण चेकिंग में दरोगा के हाथ से पिस्टल से फायर हो गया। पैर में गोली लगते ही कांस्टेबल चीखते हुए जमीन पर गिर पड़ा। उसकी चीख देख कोतवाली के तमाम कांस्टेबल व दरोगा और कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह दौड़ पड़े। बगैर देर किए घायल कांस्टेबल को लेकर इलाज के लिए सभी एसआरएन हॉस्पिटल पहुंचे। यहां फौरन डॉक्टरों द्वारा उसके पांव का एक्सरे कराया गया। रिपोर्ट में पाया गया कि उसके पांव को छेदते हुए गोली पार हो गई है। इलाज चल रही रहा था कि सीओ शाहगंज के साथ एसपी सिटी मौके हॉस्पिटल जा पहुंचे। अधिकारियों ने घायल कांस्टेबल की सेहत को लेकर डॉक्टरों से बात की गई। डॉक्टरों ने अफसरों को उसकी हालत खतरे से बाहर बताया है।

दरोगा के निलंबन की भेजेंगे रिपोर्ट

कोतवाली में हुई इस घटना को लेकर एसपी सिटी ने कहा कि यह चौकी इंचार्ज की घोर लापरवाही है। ट्रेनिंग के दौरान गन की सफाई और चेकिंग के वक्त सतर्कता के सारे इल्म बताए जाते हैं। यह तक बताया जाता है कि पिस्टल को कैसे रखकर सफाई करना है और किस तरह उसकी चेकिंग करनी है। ट्रेनिंग में बताए गए तरीकों का प्रयोग न करके दरोगा द्वारा लापरवाही पूर्ण सफाई की गई। एसपी सिटी ने कहा कि दरोगा को निलंबित करने के लिए रिपोर्ट एसएसपी को भेजी जाएगी। क्योंकि प्रशिक्षित होने के बावजूद उसके द्वारा लापरवाही बरती गई।

पिस्टल की सफाई और चेकिंग के वक्त दरोगा के हाथ से गोली चलने के कारण कांस्टेबल घायल हुआ है। लापरवाह दरोगा के निलंबन की रिपोर्ट एसएसपी को भेजी जाएगी। बातचीत में डॉक्टरों द्वारा कांस्टेबल की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

दिनेश सिंह, एसपी सिटी