- स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे बिजली के काम के दौरान फटी पाइप लाइन

स्मार्ट सिटी के कार्य के दौरान मंगलवार शाम पन्नालाल रोड पर चल रहे पाइन लाइन ब्रेक हो गयी। जिससे पानी सड़क पर भर गया और आसपास कई मोहल्लों के तीन सौ घरों में पानी की सप्लाई नहीं मिलने से पेयजल संकट शुरू हो गया । क्षेत्रीय पार्षद आनंद घिल्डि़याल ने जलकल के अधिकारियों से क्षतिग्रस्त पाइन लाइन दुरुस्त कराने की मांग की।

आये दिन क्षतिग्रस्त हो रही पाइप

पन्नालाल रोड पर पिछले करीब आठ माह से सड़क चौड़ीकरण सहित आदि कार्य किया जा रहा है। इस रोड पर कभी सीवर लाइन तो कभी पेयजल लाइन कार्य के दौरान क्षतिग्रस्त हो जाती है। जिसका खामियाजा क्षेत्रीय लोगों को उठाना पड़ता है। क्षेत्रीय पार्षद आनंद घिल्डि़याल ने बताया कि मंगलवार शाम करीब साढ़े चार बजे स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे बिजली कार्य के दौरान पन्नालाल रोड पर राज नìसग होम के समीप कार्य के दोरान लगी जेसीबी से पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी। पेयजल लाइन फटने से चारों तरफ पानी फैलने लगा। यह देखकर कार्य कर रहे सभी कर्मचारी भाग खड़े हुये। जानकारी मिलने पर वह पहुंचे और जलकल अधिकारी विनोद मिश्रा से वार्ता की। उन्होंने जल्द ही पाइप लाइन दुरुस्त कराने का आश्वासन दिया है।

इन क्षेत्रों में रहा पानी का संकट

अधिकारियों का कहना है कि जब स्मार्ट सिटी नुकसान कर रहा है तो दुरुस्त भी उसे ही करना चाहिये। पार्षद के अनुसार पेयजल पाइन क्षतिग्रस्त होने से अग्रवाल कालोनी, दरभंगा कालोनी का पिछला हिस्सा, बुलबुल बाग आदि मोहल्लों के करीब तीन सौ घरों में पेयजल संकट छा गया है। व्यवस्था की जा रही है कि यहां टैंकर पहुंच जाय।