प्रयागराज ब्यूरो । महाकुंभ की तैयारी को लेकर गुरुवार को रेलवे और प्रशासन के अफसरों के बीच समन्वय बैठक हुई। जिसमें रेलवे के अफसरों ने अब तक शुरू कराए जा चुके कार्यों के बारे में प्रशासन के अफसरों से जानकारी साझा की। रेलवे के अफसरों ने विश्वास दिलाया कि सभी कार्य तय समय पर पूरा कर लिया जाएगा।

रेलवे और प्रशासन के अफसरों के बीच बैठक का मुख्य मुद्दा महाकुंभ में आने वाले यात्रियों को सकुशल प्रयागराज लाना और यहां से उनके गंतव्य तक ले जाना रहा।

इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक संजय ने वीडियो के माध्यम से प्रशासन के अफसरों को पुनर्विकसित किए जा रहे प्रयागराज जंक्शन की झलक दिखाई। साथ ही प्रयागराज और आसपास के रूटों पर ओवर ब्रिज और अंडर ब्रिज के कार्यों के बारे में जानकारी दी। मांडा ऊंचडीह और भीरपुर करछना में रोड ओवर ब्रिज का कार्य पूरा होने पर मंडल रेल प्रबंधक ने बधाई दी। यह दोनों ओवर ब्रिज यातायात के लिए खोल दिए गए हैं। साथ ही प्रयागराज जंक्शन के अलावा आसपास के स्टेशनों पर कराए जा रहे कार्यों के बारे में बताया गया।

नैनी स्टेशन रोड, प्रयागराज छिवकी रोड, छिवकी स्टेशन सीओडी रोड, मिर्जापुर रोड के चौड़ीकरण को लेकर चर्चा की गई। प्रयाग स्टेशन के पीछे रामप्रिया रोड के चौड़ीकरण पर चर्चा की गई। इसके अलावा होल्डिंग एरिया का निर्धारण, शटल बस चलाए जाने, पेंट माय सिटी, सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण और ट्रेनों के संचालन के बारे में जानकारी साझा की गई।

बैठक में मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी, मंडलायुक्त प्रयागराज विजय विश्वास पंत, डीएम संजय खत्री, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पवन कुमार समेत रेलवे के तमाम अफसर और विभिन्न विभागों के अफसर मौजूद रहे। कुंभ मेलाधिकारी विजय किरण आनंद बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में जुड़े रहे।

बैठक के महत्वपूर्ण बिंदु

- जिला प्रशासन ने प्रयागराज से लखनऊ के बीच सुपरफास्ट चलाने का आग्रह किया।

- मिर्जापुर, वाराणसी, प्रयागराज और चित्रकूट को जोड़ते हुए पर्यटन के दृष्टिकोण से ट्रेन चलाने का सुझाव।

- स्टेशनों पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत कम्युनिटी टायलेट विकसित करने का प्रस्ताव।

- विभिन्न स्टेशनों से मेला तक शटल बस चलाने का प्रस्ताव।

- पेंट माय सिटी कैम्पेन चलाने का प्रस्ताव।