- नगर निगम में पार्षदों एवं पूर्व पार्षदों ने की नारेबाजी, नगर आयुक्त ने वार्ता कर लिया दस सूत्रीय ज्ञापन
नियम विरुद्ध मनमाना बढ़ाये गये वाटर टैक्स को वापस लेने सहित 10 मांगों को लेकर मंगलवार को सर्वदलीय पार्षद-पूर्व पार्षद संघर्ष समिति नगर निगम के बैनर तले नगर निगम में नगर आयुक्त कार्यालय के समक्ष धरना दिया। इस दौरान महापौर, नगर आयुक्त और जीएम जलकल के खिलाफ नारेबाजी करते हुये सभा की। इस दौरान नगर आयुक्त को मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
मनमाना जलकर बढ़ाना गलत
वरिष्ठ पार्षद रतन दीक्षित ने कहा कि कोरोना काल में मनमाना जलकर बढ़ाना गलत है, जब तक बढ़ा जलकर वापस न हो जाए तब तक आंदोलन जारी रखना चाहिए। हम आंदोलन के साथ है। जफर खान ने आंदोलन को बड़ा और मजबूत बनाने के लिए पब्लिक मीटिंग करने के लिए जोर दिया। धरना स्थल पर दोपहर करीब डेढ़ बजे नगर आयुक्त रविरंजन भी पार्षदों एवं पूर्व पार्षदों से वार्ता करने पहुंचे।
वर्तमान गृहकर के आधार पर बनाया जाय स्लैब रेट
समिति के संयोजक पूर्व वरिष्ठ पार्षद शिवसेवक सिंह ने दस सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। उन्होंने अवगत कराया कि जलकर में बढ़ोत्तरी अवैध रूप से की गयी है, क्योंकि नगर निगम अधिनियम में प्रावधान है कि कर में वृद्धि करने के लिए वित्तीय वर्ष 2020 एवं 2021 के बजट के पूर्व नगर निगम सदन में वर्ष 2014 के गृहमूल्यांकन के आधार पर नया स्लैब रेट बना लेते। नया गृह मूल्यांकन अपनाने पर पुराना स्लैब स्वत: ही समाप्त हो गया है। स्लैब रेट लागू वर्तमान गृहकर के आधार पर बनता है, न कि तीस साल पुराने स्लैब रेट के आधार पर। इस मौके पर वरिष्ठ पार्षद कमलेश सिंह, आनंद घिल्डि़याल, अशोक सिंह, अनीश अहमद, सुशील कुमार, अल्पना निषाद, मोहम्मद आजम, रंजन कुमार, अकेलू रहमान, अमरजीत यादव, अजय यादव, पूर्व पार्षद अमित सिंह, अशोक कुमार, चंद्र प्रकाश गंगा, शिवा त्रिपाठी, चंद्रशेखर बच्चा, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, दिनेश कुमार गुप्ता छेदी, राघवेन्द्र सिंह एडवोकेट, अनिल सोनकर, समाज सेवी अनुराधा, पूर्व पार्षद राजू कुमार, अनंत कुमार चौधरी, अश्विनी एडवोकेट, नागेश दत्त पाण्डेय एडवोकेट, मुन्ना पासी, विनोद केसरवानी, प्रणाली दादा, विनोद शर्मा एडवोकेट, महेंद्र सिंह, छेदी लाल, अखिलेश श्रीवास्तव, अमित सोनकर, उमाशंकर, शिवशंकर कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
ये है प्रमुख मांगें
- तम्बाकू उत्पादों पर लाइसेंस प्रणाली लागू न किया जाय।
- सिविल लाइंस में एमजी और एसपी मार्ग पर किये गये वाहन पाìकग को समाप्त हो, और वाहन पाìकग में फर्जी वाड़ा बंद किया जाय।
- व्यवसायिक गृहकर में पांच गुना के स्थान पर दो गुना गृहकर करने तथा जलकर में जिन भवनों में व्यवसायिक के रूप में जलकर का प्रयोग नहीं हो रहा है उन पर पांच गुना के स्थान पर आवासीय दर पर जलकर निर्धारण किया जाय।
- नगर निगम एवं जलकल विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार दूर करने के लिए आवश्यक कदम उठाने
- नगर निगम की दुर्लभ अभिलेखों एवं पाण्डुलिपियों वाली ऐतिहासिक शहीद चन्द्रशेखर आजाद, लाइब्रेरी की उपेक्षा बंद हो।
- लाइब्रेरी का शीघ्र मरम्मत कराने, बारिश में नाला सफाई की उच्चस्तरीय जांच कराने सहित आदि मांगे की गई।