प्रयागराज ब्यूरो । फूलपुर उपचुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। क्षेत्र की सीमा पर पुलिस के जवान बैरिकेडिंग और बैरियर लगाकर वाहनों की सघन जांच कर रहे हैं। उनकी निगाह चुनाव में शराब और पैसे पहुंचाने वाले शरारती तत्वों पर है। बता दें कि प्रवीण पटेल के सांसद बन जाने के बाद फूलपुर विधानसभा सीट खाली हो गई है और 13 नवंबर को इस सीट के लिए मतदान होना है।

कहां कहां जारी है चेकिंग

चुनाव को शराब और पैसे से मुक्त रखने के लिए पुलिस की जांच गंगा पार और शहर से आने वाले वाहनों पर चल रही है। वाराणसी, भदोही, प्रतापगढ़ से जुड़े मार्गों पर पुलिस की विशेष नजर है। पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा के निर्देश पर सर्च टीमें रात में भी अपनी नजर गड़ाए हुए हैं। पुलिस के अधिकारी माफिया, अपराधी, वांछित, उपद्रवी और बवाल करने वालों पर सख्ती बरत रही है। पुलिस की ओर से 1200 लोगों को पाबंद किए जाने को लेकर नोटिस जारी कर दिया है। इन सबके खिलाफ शांतिभंग की आशंका के तहत कार्रवाई की जानी है।

कलेक्ट्रेट गेट पर हो रही सख्ती

इतना ही नही, सोमवार को नामांकन प्रक्रिया के तहत कलेक्ट्रेट परिसर में भी सख्ती बरती जाएगी। पुलिस द्वारा तलाश लेने के बाद ही लोगों को एंट्री दी जा रही है। प्रत्याशियों के नामांकन कराने को लेकर नियम बनाए गए हैं। प्रत्याशियों के साथ नामांकन स्थल पर निर्धारित लोग ही जा पाएंगे। फूलपुर उप चुनाव के लिए डीएम कोर्ट को नामांकन स्थल बनाया गया है।

ये है चुनाव कार्यक्रम

- 18 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत

- 25 अक्टूबर है नामांकन प्रक्रिया का अंतिम दिन

- 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रो की जांच की जानी है

- 30 अक्टूबर को दोपहर तीन बजे तक आवेदक अपना नाम वापस ले सकेंगे

- 13 नवंबर को सुुबह सात से शाम 6 बजे तक वोटिंग की जाएगी

- 23 नवंबर को सुबह आठ बजे से मुंडेरा मंडी में मतों की गणना की जाएगी

अभी तक नही हुआ एक भी नामांकन

सोमवार को प्रत्याशियेां द्वारा नामांकन कराए जाने की उम्मीद की जा रही है। क्योंकि शुक्रवार और शनिवार को एक भी नामांकन नही किया गया था। रविवार के बार अब सोमवार पर सभी की निगाह लगी है। अभी तक 25 नामांकन फार्म खरीदे जा चुके हैं। सपा ने मुज्तबा सिददीकी और बसपा ने जितेंद्र कुमार सिंह को प्रत्याशी बनाया है। भाजपा ने अभी अपने पत्ते नही खोले हैं।