प्रयागराज (ब्‍यूरो)। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में स्नातक से पहले परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश शुरू होंगे। परास्नातक प्रवेश परीक्षा (पीजीएटी) का परिणाम जारी करने के बाद विश्वविद्यालय में अगले सप्ताह से प्रवेश प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी। प्रवेश को लेकर गुरुवार और शुक्रवार को कोर कमेटी की बैठक में प्रवेश का प्रारूप तय कर लिया जाएगा। साथ ही सभी विभागों के साथ बैठक होगी और इसमें विभागों को मेरिट सौंप दी जाएगी। इसके बाद विभाग वार कटआफ जारी करते हुए आनलाइन प्रवेश प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी।

अटकी है यूजी में प्रवेश की प्रक्रिया
स्नातक पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया सीयूईटी के परिणाम नहीं घोषित होने से अटकी है। इसके जुलाई के आखिरी दिनों में जारी होने की उम्मीद है। यानी जब परास्नातक प्रवेश परीक्षा समापन की तरफ होगी, तब स्नातक में प्रवेश शुरू होंगे।

पीजी में 60 कोर्स में प्रवेश
इलाहाबाद विश्वविद्यालय कैंपस और संघटक कालेजों में परास्नातक के 60 से अधिक पाठ्यक्रमों में करीब आठ हजार सीटें हैं। मंगलवार तक इवि ने तीन चरणों में पीजी के सभी पाठ्यक्रमों का परिणाम घोषित कर दिया। आगे प्रवेश समर्थ पोर्टल से होंगे या विश्वविद्यालय अपने पोर्टल से आनलाइन प्रवेश करेगा, यह आगामी कोर कमेटी की बैठक में तय होगा। इसके बाद विभाग को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इवि सूत्रों का कहना है कि अभी प्रवेश शुरू होने में एक सप्ताह का समय लग सकता है। इसके अनुसार 25 जुलाई तक इवि प्रवेश प्रारंभ कर सकता है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय अगस्त माह तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी कर रहा है, ताकि स्नातक का प्रवेश शुरू होने तक विभागों में परास्नातक प्रवेश प्रक्रिया समापन की स्थिति में हो।
यूजी के लिए करीब 26 हजार पंजीकरण
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के 16 स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया में तेजी आई है। बुधवार तक करीब 26 हजार पंजीकरण हो चुके हैं। पंजीकरण की आखिरी तारीख 20 जून निर्धारित की गई है। सीयूईटी का परिणाम घोषित होने के बाद प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी।