प्रयागराज (ब्यूरो)। बोट क्लब के पास यमुना नदी में बनकर तैयार फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में शुक्रवार से फूडिंग भी शुरू हो हो गई। पहले ही दिन इस रेस्टोरेंट में आने वाले लोगों की अच्छी खासी तादाद रही। रेस्टोरेंट के अंदर वीआईपी सिटिंग प्लान के साथ कई अन्य शानदार व्यवस्थाएं देखकर लोग ग्लैड दिखाई दिए। परिवार संग पहुंचे छोटे-छोटे बच्चे भी इस रेस्टोरेंट के ओपन एरिया में खुशी से चहकते हुए नजर आए। हर कोई इस रेस्टोरेंट के शानदार लुक और इंज्वायमेंट की फस्ट डे फीलिंग का दीवाना दिखाई दिया। फिलहाल अभी सुबह दस बजे से रेस्टोरेंट के खुलने की बात बताई गई। हालांकि इक्जैक्ट टाइमिंग एक से दो जनवरी के बीच फाइनल होगी। फूडिंग के साथ यहां लोग बोट पर किटी पार्टी भी कर सकते हैं। इसके लिए दस हजार तक का प्लान बोर्ड रेस्टोरेंट में प्रवेश करते ही लगा दिया गया है।
150 रुपये पर हेड पांच से सात मिनट मिनिमम तीन लोग
2000 रुपये में तीस मिनट आघा घंटे तक तीन लोग राइडिंग का उठा सकेंगे लुत्फ
150 पर हेड मिनिमम दस यात्री मिनी क्रूज बोट से 30 मिनट राइडिंग करेंगे
250 रुपये पर हेड तीन पैसेंजर पांच से सात मिनट बनाना सोफा राइड करेंगे
5000 रुपये में एक घंटे प्रयागराज हेरिटेज टूर पैकेज में पानी व स्नैक्स की व्यवस्था
6000 रुपये में एक घंटे संग टूर विथ गइड, प्रसाद पूजन सामग्री
8000 रुपये में दो घंटे सुंदरकांड पैकेज टूर गाइड विथ प्रसाद पूजन सामग्री
10000 रुपये में एक घंटे प्री वेंडिंग शूट पैकेज बेसिक डायरेक्शन विथ स्नेक्स, वाटर
एक साथ बैठेंगे चालीस लोग
यमुना नदी में संचालित इस रेस्टोरेंट में फिलहाल एक साथ 40 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। इसका नाम कालिंदी रेस्टोरेंट रखा गया है। इस रेस्टोरेंट में बात मेन्यू की करें तो अनगिनत डिस हैं। फिलहाल अभी कुछ ही डिस यहां तैयार किए जा रहे हैं जिसे आप आर्डर पर ले सकते हैं। हफ्ते दस दिन में मेन्यू कार्ड के सारे डिस मिलने का दावा संचालकों द्वारा किया गया। इस रेस्टोरेंट को कोई प्राइवेट संस्था नहीं बल्कि खुद यूपी टूरिज्म डिपार्टमेंट चलाएगा। यहां किचन में कुक से लेकर वेटर और मैनेजर तक की तैनाती की जा चुकी जा चुकी है। रेस्टोरेंट में खाने के बाद यहां पर वोटिंग व्यवस्था पैकेज के साथ है। हर पैकेज का अपना एक अलग रेट निर्धारित है।
आम आदमी को महंगा पड़ेगा रेट
यमुना के पानी में तैरते हुए इस रेस्टोरेंट के डिस का जो रेट है वह शहर के आम रेस्टोरेंट से कहीं ज्यादा है। मेन्यू कार्ड के रेट लिस्ट को देखते हुए यह कहा जा सकता है तक आम लोग यहां फूडिंग के लिए आने से कतराएंगे। सारे मेन्यू रेट बता पाना संभव नहीं है, पर उदाहरण के लिए कुछ के रेट हम आप को बतात हैं। जैसे यहां पर 130 रुपये में रसगुल्ला व गुलाब जामुन है। इस रेस्टोरेंट में गाजर व मूंग दाल का हलुआ 150 रुपये है। मेन्यू कार्ड के मुताबिक शाही टुकड़ा 195 रुपये में मिलेगा। इसी तरह तवा चपाती, मिस्सी रोटी, रागी रोटी 50-50 रुपये में उपलब्ध होगा। वेज कटलेट का रेट 175 रुपये कार्ड पर लिखा है। इसी तरह अन्य डिस के रेट कार्ड पर लिखे हुए हैं।
यहां अभी नहीं है टॉयलेट व पार्किंग
फूडिंग रेस्टोरेंट में इंज्वाय के लिए जा रहे हैं तो जान लीजिए कि अभी यहां पर टॉयलेट की व्यवस्था नहीं है। टॉयलेट बनाने का काम चल रहा है। इसमें कितना वक्त लगेगा फिलहाल यह कह पाना मुश्किल है। चूंकि रेस्टोरेंट यमुना नदी में बना हुआ है। इस लिए अपनी गाड़ी आप को ऊपर त्रिवेणी दर्शन के पास ही खड़ा करना होगा। अभी यहां पर पार्किंग व्यवस्था भी नहीं हो सकी है। पार्किंग का इंतजाम होने में भी वक्त लगने की उम्मीद है।
सुरक्षा को लेकर खुद भी रहें सतर्क
यदि फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में जा रहे हैं और साथ में छोटे बच्चे हैं तो उनका विशेष ध्यान दें। हालांकि सुरक्षा के लिहाज से मजबूत बैरिकेटिंग है, फिर भी यदि वे थोड़ी सी भी लापरवाही किए तो खतरा हो सकता है। इस लिए यह जरूरी है कि बच्चों पर आप खुद भी नजर बनाकर रखें, यदि आप सेल्फी ले रहे हैं तो रेलिंग के अंदर ही रहें। अति उत्साह में कोई ऐसा काम नहीं करें जिससे असुरक्षा जैसी स्थिति उत्पन्न हो।
सीढिय़ों से उतरते समय भी रहें सतर्क
फ्लोटिंग रेस्टोरेंट तक जाने के लिए बनाई गई सीढिय़ों का ढलान काफी ज्यादा है। ऐसी स्थिति में यदि अति उत्साह में आकर उतरते समय भी सतर्क रकें। अन्यथा पांव फिसल सकता है। बच्चों का हाथ पकड़ कर ही सीढिय़ों से रेस्टोरेंट की तरफ धीरे-धीरे ही बढ़ें। पहले दिन शुक्रवार को देखने को मिला कि तमाम लोग इन सीढिय़ों पर असुरक्षित तरीके से चल रहे थे। रेस्टोरेंट के कर्मचारियों द्वारा सुरक्षा को लेकर दिए जाने वाले निर्देशों का पालन निश्चित रूप से करें।
वेरी नाइस पीस फुल प्लेस है। यहां आकर काफी अच्छा लगा, आज ओपनिंग का फस्ट डे है। चीजें और और ग्रो करेंगी। मेन्यू कार्ड में दी गई सारी डिस अभी एवलेबल नहीं है, पर धीरे-धीरे चीजें बेहतर होंगी। काफी अच्छा लगा।
प्रो। तुहीना पांडेय, सलोरी
गुड प्लेस एण्ड रेस्टोरेंट है अंकल जी। मजा आ गया यहां आकर, रेस्टोरेंट के अंदर से बाहर की सीन काफी मस्त दिखाई देती है। मम्मा से बोले हैं हम फिर यहां आएंगे। पीस फुल रेस्टोरेंट है। अगली बार बोटिंग भी करेंगे।
समीक्षा द्विवेदी, स्टूडेंट सलोरी
मैं तो संगम स्नान के लिए आई थी। फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की जानकारी हुई तो आ गई। कंसेप्ट व सुविधाएं भी काफी अच्छी हैं। वोटिंग की सुविधा भी बेहतर है। मेन्यू कार्ड पर फूडिंग के रेट को रिवाइज करने की जरूरत है। ताकि आम पब्लिक भी आ सके।
प्रो। बंदना पांडेय, हिन्दू कॉलेज मुराबाद
अच्छा ही नहीं बहुत अच्छा है। शहर ही नहीं जिले व आसपास जनपदों के लिए भी यह एक चीज है। सुने थे कि आज से फ्लोटिंग रेस्टोरेंट चालू हो गया है तो फेमिली संग चले गए। हमें तो बहुत अच्छा लगा।
आरएन सिंह, रिटायर्ड प्रोफेसर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
हमें ही क्यों भाई हमारी बहू को भी यहां आकर काफी अच्छा लगा। वह ग्लैड है। घूमने के लिए यह एक अच्छा प्लेस है। पहले दिन ही जब इतनी भीड़ है तो आगे तो यहां काफी लोग आएंगे। चूंकि जिले के लिए एक नई चीज है, इसलिए सिटिंग एरिया और बड़ा होना चाहिए था।
कात्यायनी, रिटायर्ड प्रोफेसर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
यहां गुड फीलिंग आ रही है। काफी अच्छा है। जिस तरह से पहले दिन ही लोग पहुंच रहे हैं यह देखकर, हमें लगता है कि आने वाले दिनों में यह पिकनिक प्लेस बन जाएगा। रेस्टोरेंट में बैठने से बीच जैसी फीलिंग आ रही है। नाइस प्लेस।
आलोक पांडेय, ट्रैफिक इंचार्ज रेलवे
रेस्टोरेंट में आने वालों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। फस्ट डे है इस लिए सारे डिस नहीं बनवाए गए। एक जनवरी से मेन्यू कार्ड के सारे आइटम मिलेंगे। रेस्टोरेंट की टाइमिंग एक या दो जनवरी से डिसाइड हो जाएगी। अभी सुबह दस बजे से ही चलेगा। बोटिंग पैकेज के बोर्ड लगाए गए हैं। पहला दिन था फिर भी लोगों के आने की स्थिति काफी अच्छी है।
अजय उपाध्याय, मैनेजर फ्लोटिंग रेस्टोरेंट
फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का निर्माण कराने में लोगों की सुरक्षा व सुविधा का पूरा ध्यान दिया गया है। बच्चों के लिए प्लेइंग एरिया बनाया गया है कि वे भी इंज्वाय कर सकें। रेलिंग से लेकर अन्य सारी चीजें काफी मजबूती के साथ बनाई गई हैं। चूंकि जिस जगह पर यह रेस्टोरेंट है वहां पच्चीस से तीस फीट पानी है।
गौरव शर्मा, जेई उत्तर प्रदेश पर्यटन निगम