शब-ए-बारात पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कब्रिस्तान में कब्रों पर चरागां किया
ALLAHABAD: शब-ए-बारात के अवसर पर कब्रों पर चरागां करने के लिए मंगलवार को मुस्लिम बाहुल्य इलाकों की काला डांडा, चकिया, दरियाबाद, अटाला, अकबरपुर, बैरहना, रोशनबाग, रसूलपुर व अल्लापुर सहित दर्जनों कब्रिस्तान में अकीदतमंद जुटे। सूर्यास्त के बाद पुरखों की कब्र को रोशन कर अकीदतमंदों ने उनकी मगफिरत के लिए दुआएं की और कब्र के करीब बैठकर फातेहा पढ़ी। मस्जिदों में जाकर अकीदतमंदों ने अल्लाह की इबादत कर गुनाहों की माफी भी मांगी।
घरों में बने पकवान
देर रात तक पुरखों को याद करने के लिए कब्रिस्तानों में चरागां रोशन किया गया। मुस्लिम घरों में दिनभर तरह-तरह के पकवान बनाए गए। दरगाह मौला अली प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष सैयद अजादार हुसैन ने बताया कि शब-ए-बारात पर कब्रिस्तानों से वापस लौटकर अकीदतमंदों ने रातभर घरों में अल्लाह की इबादत की।