प्रयागराज ब्यूरो । पैग़म्बर ए इस्लाम मोहम्मद ए मुस्तफा की एकलौती बेटी फात्मा ज़हरा की शहादत पर तीन दिवसीय शोक मनाया जा रहा है।
इस्लामिक माह जमादी उस सानी की एक से तीन तक विभिन्न क्षेत्रों में मजलिस मातम व जुलूस निकाला जा रहा है। इसी क्रम में बख्शी बाज़ार मिजऱ्ा अज़ादार हुसैन के अज़ाखाने पर मजलिस आयोजित की गई। ज़ाकिर ए अहलेबैत रज़ा अब्बास ज़ैदी ने मजलिस को खिताब किया तो अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया बख्शी बाज़ार के नौहाख्वानो नेयाज़ुल हसन, हाशिम बांदवी ,सैय्यद मोहम्मद अस्करी, हैदर मेंहदी ,सज्जाद करारवी सालिस नक़वी, आबिद हुसैन, मिजऱ्ा राहिब, मोहम्मद आदि ने पुरदर्द नौहा पढ़ा।
वहीं रानीमंडी चकय्यानीम से अली हुसैन की ओर से जुलूस ए फात्मा ज़हरा निकाला गया जो रानीमंडी की गलियों में गश्त करते हुए बच्चा जी धर्मशाला के पास शाहरुख क़ाज़ी के अज़ाखाने पर पहुंच कर सम्पन्न हुआ। दरियाबाद में नौहाख्वान ग़ुलाम अब्बास के अज़ाखाने से नजीब इलाहाबादी के संचालन में जुलूस निकाला गया जिसमें मौलाना व इमाम ए जुमा वल जमात हसन रज़ा ज़ैदी साहब ने मजलिस को खिताब किया.बाद मजलिस अन्जुमन हाशिमिया दरियाबाद ,अन्जुमन हुसैनिया दरियाबाद , अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया बख्शी बाज़ार व अन्जुमन मोहाफिज़े अज़ा दरियाबाद ने पुरदर्द नौहा पढ़ते हुए जुलूस निकाला जो दरगाह हजऱत अब्बास पहुंच कर सम्पन्न हुआ.इसी क्रम में बख्शी बाज़ार इमामबाड़ा नाजिऱ हुसैन में शहादत की मजलिस को मौलाना सैय्यद रज़ी हैदर साहब कि़ब्ला ने खिताब किया ,नायाब बलियावी ने पेशख्वानी के फराएज़ अन्जाम दिए। शफक़त अब्बास पाशा की निज़ामत में हुई मजलिस में अन्जुमन अब्बासिया रानीमंडी के नौहाख्वानो ने पुरदर्द नौहा पढ़ा।
रविवार को इसी इमामबाड़े पर इसाले सवाब की मजलिस रात्रि 8 बजे होगी जिसमें ज़ैग़म अब्बास की मर्सिया तो मौलाना रज़ी हैदर साहब मजलिस को खिताब करेंगे। अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया बख्शी बाज़ार नौहा और मातम का नजऱाना पेश करेगी.मजलिस व जुलूस में मौलाना सैय्यद जवादुल हैदर रिज़वी, मौलाना रज़ी हैदर, मौलाना आमिरुर रिज़वी, मौलाना इरफान हैदर, मौलाना अफजल अब्बास ,मौलाना मोहम्मद ताहिर, मौलाना सरफराज़ हुसैन, रिज़वान जव्वादी, हसनैन अख्तर ,हुसैन रज़ा, मक़सूद रिज़वी, हुसैन अली ,हैदर अली, शाहरुख काजी, सैय्यद मोहम्मद अस्करी, ज़ुलकऱनैन आब्दी, महमूद तैयबापूरी, मिजऱ्ा अज़ादार हुसैन ,दानिश, शीराज़, राहिब, वसमी, असगऱ अली, बाशू भाई, हसन टाईगर, ज़हीर अब्बास, बाकऱ मेंहदी, जऱगाम हैदर, ज़ामिन हसन आदि शामिल रहे।