प्रयागराज (ब्‍यूरो)। बिजली विभाग के जिम्मेदारों की अनदेखी पब्लिक के लिए मुसीबत बन गई है। कहीं विद्युत पोल हादसे को दावत दे रहे हैं, तो किसी एरिया में मनमाने तरीके से कटौती कर दी जा रही है। इस हालात पर देखना व सुनना कोई भी शीर्ष अफसर गवारा नहीं समझ रहा। इससे कर्मचारियों के मनोबल बढ़ रहे हैं। अघोषित कटौती से रविवार को शहर के कई मोहल्लों में रहने वाले लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस गए। कटौती क्यों की गई इस बात की जानकारी देने वाला कल्याणी देवी सब विद्युत उपखण्ड में कोई नहीं था। लोगों की मानें तो कटौती की बाबत जानकारी के लिए किए गए फोन को रिसीव तक करना जिम्मेदार मुनासिब नहीं समझे।

इन मोहल्लों के लोग परेशान
शहर के कल्याणी देवी सब विद्युत उप खण्ड से जुड़े गोल पार्क, नेहरू नगर, मीरापुर, अतरसुइया सहित करीब आधा दर्जन मोहल्लों में बिजली की अघोषित कटौती से लोग परेशान हो गए हैं। क्षेत्र के आनन्द शुक्ला, रोहित केसरवानी, पवन चौरसिया आदि ने बताया कि सुबह साढ़े सात बजे आपूर्ति ठप हुई तो बीच में साढ़े दस बजे करीब दस मिनट के लिए सप्लाई चालू की गई। इसके बाद फिर कटी तो सीधे शाम को करीब छह बजे बिजली की आपूर्ति हुई। बिजली के अभाव में हजारों लोग सुबह पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस गए। क्योंकि विद्युत सप्लाई ठप होने से लोग घरों में पानी स्टोर नहीं कर सके। सबसे ज्यादा तकलीफ उन्हें हुई जो दूसरे व तीसरे और चौथे तक पर निवास करते हैं। कहना है कि इस कटौती की पूर्व में उपभोक्ताओं को विभाग द्वारा कोई सूचना नहीं दी गई। नियमानुसार एक कटौती के एक दिन पूर्व ही विभागों को खबर देनी चाहिए।