प्रयागराज ब्यूरो । : स्टालों पर बंगाली डिस पाटी, सापटा, पीठे, पुली, संदेश, गुर का रसगुल्ला भी था और फिस फ्राई व चोप, चिकन कटलेट के साथ गोभी के समोसे जैसे सैकड़ों वैरायटी मौजूद थे। हम बात कर रहे हैं जगत तारन गोल्डन जुबली कॉलेज में आयोजित पोष पार्वन मेला की। बंगाली सोशल एण्ड कल्चरल एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस मेले में फूडिंग के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के भी इंतजाम थे। यहां पहुंचे हर समाज के लोगों ने इस मेला का भरपूर आनन्द लिया। दोपहर से ही शुरू हुआ यह मेला देर रात तक चलता रहा। उद्घाटन मुख्य अतिथि सहायक पुलिस आयुक्त चिराग जैन ने रोटेरियन प्रमोद बंसल व एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज बनर्जी और चीफ पैटरन डॉ। अमिताभ घोष आर सचिव शंकर चटर्जी की मौजूदगी में किया।
जबरदस्त रही मेला में भीड़
इस मेले की तैयारी पिछले कई दिनों से एसोसिएशन के द्वारा चल रही थी। शनिवार की देर शाम तक मेले का सारा बंदोबस्त पूरा हुआ। रविवार दोपहर के पहले मेला में लगाए गए स्टालों पर खाने के बंगाली डिस व कपड़े एवं ज्वैलरी आदि लगाए गए थे। मेला में पहुंचे लोग बंगाली व्यंजनों का भरपूर लुत्फ उठाए। साथ ही तमाम लोगों ने छककर खरीदारी भी की। गुर का वेज में गुर का रसगुल्ला और पीठे लोगों ने खूब पसंद किया। इसी के साथ मेला में कलाकारों के जरिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों को देखकर लोग मंत्रमुग्ध रहे। मिलेट्स बिस्कुट के स्टाल पर भी काफी भीड़ देखने को मिली। कोलकाता से आए प्रवीण लोक गायक गोकुल मजूमदार व उनकी टीम ने बंगाली गीत प्रस्तुत कर लोगों का मनमोह लिया। प्रश्नोत्तर कार्यक्रम का समीर भट्टाचार्य ने शानदार संचालन किया। मेले को सफल बनाने में संजीव चंद्रा, अरिंदम घोष, देवराज चटर्जी, सुबरोतो सेन, ध्रुव दासगुप्ता, प्रमोद चंद्र, श्रीकृष्ण समाददार, अमित नियोगी, देवरत साहा, अजय बनर्जी, गोपाल बोस, ज्योतिरमय चटर्जी, राजू मुखर्जी एवं भास्कर चक्रवर्ती, आगाज फाउंडेशन के सदस्यों ने महती भूमिका अदा की।