प्रयागराज ब्यूरो, 1. वरिष्ठ नागरिकों व पेंशनर्स को रेल भाड़े में छूट मिले जैसे पहले मिलती थी

2. पुरानी पेंशन बहाल हो

3. पेंशनर्स का मेडिकल भत्ता रुपया एक हजार से बढ़ाकर तीन हजार किया जाए

4. वरिष्ठ पेंशनर्स की पेंशन वृद्धि क्रमशह 65 वर्ष पर 5 फीसदी, 70 वर्ष पर 10 फीसदी, 75 वर्ष पर 15 फीसदी किया जाए। जिस प्रकार 80 वर्ष पर 20 फीसदी दिया जा रहा है।

5. रेलवे पेंशनर्स को सातवें वेतन आयोग के पीपीओ शीघ्र जारी हो क्योंकि उम्मीद कार्ड नहीं बन पा रहा है।

6. पारिवारिक पेंशनर्स की समस्याओं का समाधान हो जिससे महिला परेशान न हो

भेजेंगे सरकार के पास

श्याम सुंदर सिंह पटेल महामंत्री यूनाइटेड फोरम आफ पेंशनर एसोसिएशन ने कहा कि हम सब एकजुट होकर अपनी मांगों को संगठन के माध्यम से सरकार के पास भेजेंगे। सुशील कुमार श्रीवास्तव जोनल अध्यक्ष एआईआरआरएफ ने बताया कि पेंशनर्स की समस्याओं का समाधान संगठन के माध्यम से रेलवे के अधिकारियों से मिलजुल कर कराया जा रहा है। कई प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन है उम्मीद है निर्णय शीघ्र आएगा। अध्यक्षता राजबली शर्मा व संचालन सुशील कुमार श्रीवास्तव तथा संयोजन सरजीत सिंह, रामलाल पटेल ने किया। इस मौके पर सरजीत सिंह, एके भारद्वाज, डी एन पांडे, सैयद अली सफदर, सक्तेश्वर श्रीवास्तव, मोहम्मद जीबराईल, रामलाल पटेल, राजेश यादव, रमेश, संतपाल, हरीश चंद्र, दूधनाथ, अजय सिंह, ब्रम्हदीन, रमेशकुमार, सियाराम, प्रमोद कुमार, जे पी शर्मा, पी एन श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।