प्रयागराज (ब्यूरो)। कार्यक्रम में 80 वर्ष से अधिक उम्र पूरी कर चुके 13 पेंशनरों को स्मृति चिह्न व अंगवस्त्रम आदि भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके बाद पेंशनर सेवा, समाज सेवा, स्वास्थ्य, पत्रकारिता आदि के क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 200 लोगों को सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। स्वास्थ्य शिविर लगाकर जांच कर नि:शुल्क दवा दी गई।
मांगों के प्रस्ताव पर एकजुट
महामंत्री श्याम सुंदर सिंह पटेल ने पेंशनर्स के कल्याण, स्वास्थ्य व पेंशन से संबंधित 27 मांगों का प्रस्ताव पढ़कर आम सभा से हाथ उठाकर प्रस्ताव पारित कराया। कहा कि अपनी मांगों को पूरा करने के लिए संघर्ष जारी रहेगा। संस्था अध्यक्ष ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। इस मौके पर राज कुमार त्रिपाठी, योगेंद्र कुमार पांडे, शिवराम उपाध्याय, संतोष श्रीवास्तव, वीके श्रीवास्तव, अशोक कुमार सिंह, शिव चरन सिंह, सुरजीत सिंह, आर के मौर्या, लियाकत अली, रामलाल पटेल, हरिशचंद्र श्रीवास्तव, नीलम गौड़, सरोज मिश्रा, केएन यादव आदि मौजूद रहे।