प्रयागराज (ब्यूरो)।गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक पूर्व मंडलायुक्त आर एस वर्मा की अध्यक्षता में विकास भवन में सम्पन्न हुई थी। बैठक मेेंं पेंशनर्स दिवस 17 दिसंबर 2022 को जिलाधिकारी कार्यालय में हुई बैठक में उठाये गए मुख्य बिंदुओं की समस्याओं के समाधान के लिए छ: माह का समय होने के बाद भी विभिन्न विभागों द्वारा न किये जाने पर पेंशनर्स द्वारा रोष जताया है। पेंशनर्स दिवसों पर हुई बैठकों में इन बिंदुओं के उठाए जाने के बावजूद भी नही हो रहा है। इसी प्रकार बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा भी पेंशनर्स के मामलों में घोर लापरवाही हो रही है। विभाग के 1 जनवरी 2016 के पूर्व सेवा निवृत्त लगभग 75त्न पेंशनर्स को अभी तक सप्तम वेतन आयोग की रिपोर्ट के क्रम में जारी शासनादेशों के अनुसार पुनरीक्षित पेंशन नही हो रही है। इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत अस्पतालों की सूची जारी न किया जाने के अलावा और इसी प्रकार अन्य विभागों द्वारा भी जिलाधिकारी के सख्त आदेशो के बावजूद पेंशनर दिवस की बैठकों में उठे बिंदुओं का अनुपालन न करने पर पेंशनर्स में रोष देखा गया है। बैठक में उठाई गई समस्याओ का समाधान अब तक न करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने के लिए जिलाधिकारी से मांग की है। इसके अलावा बैठक मेंयह भी निर्णय लिया गया कि हर तीन महीने में सर्वाधिक नए सदस्य बनाने वाले सदस्यों को पुरस्कृत किया गया। साल में जिन सेक्टर्स का कार्य सर्वश्रेष्ठ राहेग उन्हें भी पुरुस्कृत होना है। इस अवसर पर पी के सिन्हा,सुरेंद्र सिंह, पी सी एल श्रीवास्तव, वी के श्रीवास्तव, श्याम सुंदर ंिसंह पटेल,
मन मोहन सिंह, किरण बाला पाण्डेय
फरहान सिद्दीक़ी, कालवती, योगेंद्र पांडे, राजेश यादव, आर डी कुशवाहा, तुलसी राम, एस एन भारती, शम्भू शरण उपाद्यया,जमुना पांडेय और बड़ी संख्या में पेंशनर्स उपस्थित रहे।