प्रयागराज (ब्यूरो)। जानकारी के मुताबिक जिस जोन में पीडीए अपनी जमीन को अवैध कब्जा से मुक्ता कराएगा, उस जोन और योजना के अनुसार आवंटियों को कब्जा दिलाएगा। पीडीए की आवासीय योजनाओं में सैकड़ों लोगों ने कई साल पहले प्लाट लिया। उनकी जगह दूसरों ने कब्जा कर लिया है और यह लोग पैसे देने के बाद भी कब्जा नही पा सके हैं। पीडीए ऐसे में की सूची बनाकर अब कब्जा दिलाने की कवायद तेज कर दी है।
तैयार हो गई सूची
कार्रवाई में अब देरी नही होगी। 187 लोगों की सूची पीडीए ने तैयार कर ली है जिन्हें अगले सप्ताह से कब्जा दिलाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। शहर के अलग-अलग हिस्सों में लोगों ने पीडीए की जमीन पर अवैध कब्जा कर बाउंड्री और घर बनवा लिया है। वहां पर पीडीए अपनी ओर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है। अब तक पीडीए ने कालिंदीपुरम में अवैध कब्जा धारकों से छह बीघा जमीन खाली कराई है। इन जमीनों पर कब्जा देने की कार्रवाई की जानी है।
- पीडीए की योजना के तहत जमीन खरीदने वालों को जल्द कब्जा दिलाया जाएगा। यह लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। इनकी सूची बन कर तैयार हो गई है। जोन और योजना के अनुसार लोगों को प्लाट जल्द ही मुहैया कराया जाएगा। जल्द ही कार्रवाई शुरू की जाएगी।
- अजीत कुमार सिंह, सचिव पीडीए
---
दो दिन में सील किए 78 अवैध निर्माण
पिछले दो दिनों में पीडीए ने जोन पांच में 78 भवनों को सील किया है। शनिवार को 50 भवन सील किया गया वहीं 24 भवन रविवार को सील किया गया.अवैध कब्जे की शिकायत पर पीडीए उपाध्यक्ष और सचिव ने जांच किया। शिकायत के अनुसार झूंसी और फाफामऊ में अवैध प्लाटिंग और भवन निर्माण की पुष्टि हुई। रविवार को झूंसी एरिया में 24 अवैध निर्माण सील किए गए हैं। वहीं पीडीए की महायोजना 2031 के लिए आपत्ति और सुझाव देने की तिथि बढ़ा दी गई है। अब 30 अप्रैल तक योजना में लोग अपने सुझाव और आपत्ति दे सकेंगे। अब तक 500 से अधिक लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई है। अब तक 132 लोगों ने आनलाइन सुझाव और आपत्ति लगाई है।