प्रयागराज (ब्‍यूरो)। नियमों को फालो करने के बावजूद लोगों के नक्शे लंबे समय से अटके पड़े हैंइससे उनको परेशानी का सामना करना पड़ता हैमामले की गंभीरता को देखते हुए शासन ने पूर्व में प्रत्येक माह के पहले गुरुवार को मानचित्र समाधान दिवस आयोजित करने के आदेश दिए थेलेकिन इसका बहुत अधिक लाभ प्राप्त नही हो सकाऐसे में शासन ने अब छह अक्टूबर से तीन दिवसीय विशेष कैंप आयोजित करने का आदेश दिया है

कैसे किया जाता है आवेदन

विकास प्राधिकरणों से नक्शा पास कराने के लिए लोगों को आनलाइन बिङ्क्षल्डग प्लान अप्रूवल सिस्टम (ओबीपीएएस) पर आवेदन करना पड़ता हैलेकिन, शासन स्तर पर पाया गया कि प्रत्येक प्राधिकरणों में इस सिस्टम पर बड़े पैमाने पर मानचित्र लंबित हैंप्रमुख सचिव दीपक कुमार ने इस कैंप में संबंधित अवर अभियंता, सहायक अभियंता, अधिशासी अभियंता, अधीक्षण अभियंता, मुख्य अभियंता, नगर नियोजक, मुख्य नगर नियोजक, सचिव और उपाध्यक्ष को भी उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैंइसमें आवेदकों के अलावा आर्किटेक्ट को भी बुलाने के लिए कहा गया है

इन चीजों की पड़ेगी आवश्यकता

- कामर्शियल अथवा ग्रुप हाउङ्क्षसग नक्शे के लिए मानचित्र के साथ निगम, अग्निशमन, यातायात, भूगर्भ विभाग के अनापत्ति प्रमाण पत्र

-बिजली लोड संबंधी दस्तावेज लगाना पड़ता है

- मकानों के लिए निगम की एनओसी पर्याप्त है

- ग्रुप हाउङ्क्षसग और कामर्शियल नक्शा अधिकतम एक सप्ताह में होना चाहिए स्वीकृत

- मकानों का नक्शा एक महीने में पास होने की व्यवस्था

विशेष समाधान कैंप में निगम के अधिकारियों को बुलाने के लिए भी पत्र भेजा गया हैअनापत्ति प्रमाण पत्र निगम से ही जारी होता हैकैंप प्राधिकरण के सभागार में लगेगाजिसमें आवेदक आकर अपने मामलों का निस्तारण करा सकते हैं

टीपी सिंह

टाउन प्लानर पीडीए