प्रयागराज ब्यूरो, प्रदीप पांडे को डेंगू से पीडि़त होने पर भर्ती किया गया था। 16 अक्टूबर को अस्पताल की ओर से मरीज को तीन यूनिट फेक कम्पोनेंट चढ़ाया गया था जिससे उसकी मौत हो गई थी। इस मामले को खुद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संज्ञान में लेकर कार्रवाई के आदेश दिए थे। जिस पर जिला प्रशासन ने दैनिक जागरण आई नेक्स्ट में छपी खबर को संज्ञान में लेकर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। धूमनगंज थाने में अस्पताल प्रशासन के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है। पुलिस सात लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है। अब पीडीए ने इमारत को गिराने के लिए नोटिस भी चस्पा कर दिया है। साथ ही बिल्डिंग के मालिक पप्पू लाल साहू से जवाब भी मांगा गया है। प्रदीप पांडे के साले सौरभ त्रिपाठी ने इस मामले पर अस्पताल पर प्लेटलेट की जगह फेक कम्पोनेंट चढ़ाए जाने का आरोप लगाया था। जिससे उसकी मौत हो गइ्र्र।
संबंधित इमारत पीडीए से बिना नक्शा पास कराए बनाई गई है। इसलिए संचालन
को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। 28 अक्टूबर तक अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम को बिल्डिंग को खाली करने का निर्देश दिया गया है।
अभिनव रंजन श्रीवास्तव, ओएसडी, प्रयागराज विकास प्राधिकरण प्रयागराज