16 मार्च को लाटरी सिस्टम से आवंटियों को दी जाएगी जमीन

254 लोगों ने किया है आवेदन, सभी को दिया जाएगा लाभ

ऐसे लोग जिन्होंने पीडीए की योजनाओं में आवेदन किया और उनको जमीन पर कब्जा या रजिस्ट्री नही मिली, उनके लिए सुनहरा मौका आने जा रहा है। इन लोगों को लाटरी सिस्टम के माध्यम से पीडीए की दूसरी संपत्तियों में जमीन आवंटित की जाएगी। पीडीए का कहना है कि हम भू माफियाओं से अपनी जमीने वापस ले रहे हैं और इसी जमीन में से भू परिवर्तन की कार्रवाई संपन्न कराई जाएगी। सबसे अहम कि जितने भी आवेदक हैं उनको लगातार लाटरी सिस्टम द्वारा यह लाभ प्रदान किया जाना है। बता दें कि ऐसे दो सौ से अधिक आवंटी हैं जिनको अभी तक जमीनों पर कब्जा नही मिल सका है।

पहले चांस में 70 को मिलेगी राहत

भू खंड परिवर्तन की पहली प्रक्रिया 16 मार्च को होने जा रही है। इस दौरान लाटरी सिस्टम से आवंटियों को जमीन आवंटित कराई जाएगी। अभी तक पीडीए को 245 आवेदन प्राप्त हुए हैं और इसमें से 70 को पहली प्रक्रिया में लाभ मिलेगा। बाकी के लिए एक से दो सप्ताह के भीतर पुन: लाटरी सिस्टम के जरिए प्रक्रिया को दोहराया जाएगा। जब तक सभी आवेदकों को जमीन उपलब्ध नही करा दी जाती, यह प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी।

हो रहा प्लाटों का सृजन

पीडीए द्वारा लगातार अभियान चलाकर भू माफियाओं के कब्जे से अपनी जमीनों को मुक्त कराया जा रहा है। इन्ही जमीनों में से प्लाटों का सृजन कर उन्हें आवंटियों को दिया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि नियोजन विभाग में प्लाटों के सृजन का कार्य चल रहा है। जैसे-जैसे प्लाट उपलब्ध होंगे, हम लाटरी सिस्टम के जरिए आवंटियों को लाभ पहुंचाते रहेंगे।

साइज और लागत का रखा जाएगा ध्यान

इतना ही नही, जिन लोगों को भूखंड परिवर्तन योजना के तहत जमीनें उपलब्ध कराई जा रही है उनकी भूमि की लागत और आकार का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। उनको जिस लागत की जमीन दी जानी थी, उसी लागत की जमीन भूखंड परिवर्तन योजना में उपलब्ध कराई जाएगी। अगर कोई व्यक्ति उपलब्ध जमीन से असंतुष्ट है तो वह पीडीए से अपनी धनराशि को ब्याज सहित प्राप्त कर सकता है।

लंबे समय से लगा रहे थे चक्कर

ऐसे सैकड़ों लोग हैं जिन्हे इस योजना का लंबे समय से इंतजार था। पीडीए में पैसा डिपाजिट करने के बावजूद उन्हें न तो जमीन मिली और न ही कब्जा। ऐसे में वह लगातार पीडीए का चक्कर काट रहे थे। विकल्प के रूप में भी उनको फैसिलिटी अवेलेबल नही हो रही थी। ऐसे में पीडीए अब उनको भूखंड परिवर्तन योजना के तहत लाभ प्रदान करने जा रहा है।

प्रथम चरण में जितने भूखंड उपलब्ध हैं उन्हें आवंटियों को 16 मार्च को लाटरी सिस्टम से दिया जाएगा। जो बच जाएंगे उनको एक से दो सप्ताह में पुन: यही प्रक्रिया आयोजित कर लाभांवित किया जाएगा। किसी को भी निराश नही किया जाएगा।

दयानंद प्रसाद, सचिव, पीडीए प्रयागराज