प्रयागराज ब्यूरो । प्रयागराज विकास प्राधिकरण के द्वारा बजहा कटहुला गौसपुर में शुक्रवार को अवैध प्लाटिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। प्लाटिंग करने वालों के जरिए दर्जनों लोगों को यहां जमीनें बेची गई थीं। प्लानिंग में जमीन खरीदने वालों द्वारा कराई गई बाउंड्री को भी पीडीए ने ध्वस्त कर दिया है। यह देखकर प्लाटिंग एरिया में लाखों रुपये की जमीन खरीदने वाले तमाम लोगों के दिल की घड़कनें बढ़ गई हैं। जमीन उन्हें मिलेगी या फिर नहीं? यदि जमीन नहीं मिली तो उस पर लगाए गए पैसे कैसे मिलेगा? इन सवालों को लेकर लोगों के बीच चर्चाएं गर्म रहीं।
मौजूद रहे पीडीए के अफसर
बजहा कटहुला गौसपुर में करीब 90 बीघा जमीन पर महीनों से प्लाटिंग का काम चल रहा था। पीडीए अफसरों की मानें तो यह प्लाटिंग अजीत विक्रम पांडेय, अतुल द्विवेदी, मधुकर मिश्र, राजू अग्रवाल, विक्रम पटेल, चंदन सिंह, श्रवण शुक्ला सहित अन्य के द्वारा की जा रही थी। जमीन का काफी हिस्सा प्लाटिंग करके वह बेच चुके थे। दर्जनों लोगों के जरिए यहां जमीन खरीद कर बाउंड्री कराई गई थी। उस बांउड्री के ऊपर खरीदार अपना-अपना नाम लिखवा रखे थे। बताया गया कि इस जमीन पर की जा रही प्लाटिंग का पीडीए से नक्शा पास नहीं कराया गया था। नक्शा पास नहीं होने से पीडीए के अफसरों द्वारा प्लाटिंग को अवैध मानते हुए यह कार्रवाई की गई। बताया गया कि प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई अभी जारी रहेगी। जेसीबी लेकर बाउंड्री आदि तोडऩे पहुंची पीडीए की टीम के बारे में सुनकर जमीन खरीदने वाले लोग परेशान हो गए। लोगों में अब इस बात की शंका है कि उनके द्वारा खरीदी गई जमीन उन्हें मिलेगी या नहीं। यदि जमीन नहीं मिली तो लगाए गए लाखों रुपये का क्या होगा। खैर, इस कार्रवाई के वक्त जोनल अधिकारी, अवर अभियंता अनिल कुमार सुपरवाइजर, पीडीए प्रवर्तन दल, थाना एयरपोर्ट पुलिस भी मौजूद रही।