प्रयागराज ब्यूरो । उमेश पाल और उसके दो सरकारी गनर की नृशंस हत्या में शामिल पांच लाख का इनामी कुख्यात बमबाज गुड्डू मुस्लिम के अवैध मकान को जल्द प्रयागराज विकास प्राधिकरण मिट्टी में मिलाएगा। अवैध मकान को ढहाने के लिए पांच माह पहले ही ध्वस्तीकरण आदेश पारित किया जा चुका है। अब ध्वस्तीकरण के पहले मकान खाली करने के सम्बंध में पीडीए की ओर से हाल ही में नोटिस जारी किया गया है। नोटिस जारी होने के 15 दिनों के बाद किसी भी दिन अवैध मकान को ढहाने के लिए पीडीए की टीम पहुंच जाएगी।

हथौड़े से ढहाया जाएगा निर्माण

गुड्डू मुस्लिम के अलावा माफिया के चार खास करीबियों को भी नोटिस पीडीए की ओर से जारी किया गया है। पीडीए सूत्रों की मानें तो गुड्डू मुस्लिम के अवैध मकान को हथौड़ा से ढहाया जाएगा। इसके लिए आठ श्रमिकों को लगाया जाएगा। वहीं,चार अन्य करीबियों के अवैध मकान को बुलडोजर से ढहाया जाएगा। उमेश पाल हत्या कांड के बाद से माफिया अतीक अहमद कई करीबियों के अवैध मकान को मिट्टी में मिलाया जा चुका है। उमेश पाल हत्या कांड के बाद पीडीए की ओर से माफिया अतीक अहमद के कई करीबियों के अवैध मकान और प्लाटिंग को ढहाया गया।

अब उमेश पाल कांड में अब हुई कार्रवाई

एक मार्च को चकिया में जफर अहमद का मकान ढहाया गया।

दो मार्च को सफदर अली का राजरूप के 60 फीट रोड पर 200 वर्ग मीटर में बने दो मंजिला मकान को ढहाया गया।

पांच मार्च को असरौली में मंसूक प्रधान के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला।

20 मार्च को मेंहदौरी में माफिया का शूटर गुलाम मोहम्मद के मकान को ढहाया गया था।

इसके अलावा माफिया अतीक अहमद के एक हजार बीघा से अधिक में अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया जा चुका है।