प्रयागराज (ब्यूरो)। इसके बाद कमिश्नर ने पीडीए में मैराथन मीटिंग करते हुए प्राधिकरण द्वारा किए जा रहे सभी कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने ऑनलाइन भूमि पास से संबंधित लंबित प्रकरणों को अति शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश देते हुए प्राधिकरण के ग्रीवेंस रिड्रेसल मेकैनिज्म के बारे में भी आवश्यक जानकारी ली। प्राधिकरण द्वारा संचालित मिशन संगम जिसके अंतर्गत प्राधिकरण को लोगों को प्लॉट मुहैया कराना था, बावजूद इसके कई प्रकरण लंबित हैं। उस का संज्ञान लेते हुए उन्होंने एक माह के अंदर सभी लंबित प्रकरणों के लाभार्थियों से संपर्क करते हुए उनके प्रकरणों की निस्तारण प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इस परियोजना के अंतर्गत कुल 415 में से 229 प्रकरणों का अभी तक निस्तारण नहीं हो पाया है।
बनाएं ऑनलाइन पेमेंट माड्यूल
कमिश्नर ने प्राधिकरण को ऑनलाइन पेमेंट मॉड्यूल डिवेलप करने के भी निर्देश दिए हैं जिससे कि पैसे के लेनदेन संबंधित सभी कार्य संपादित करना और आसान हो सकें। ध्वस्तीकरण के कार्यों की समीक्षा करते हुए अभी तक पारित किए गए आदेशों के सापेक्ष कहां-कहां कार्यवाही नहीं हो सकी है उसकी सूची तैयार करने को भी कहा है। साथ ही अवैध प्लाटिंग को रोकने के दृष्टिगत फाइनेंशियल ट्रेल पकडऩे एवं गलत तरीके से काम कर रहे लोगों के विरुद्ध एफआईआर करवाने के भी निर्देश दिए हैं।
देखी स्मार्ट सड़कें, पहुंचे लूकरगंज
बुधवार को पीडीए की दो निर्माणाधीन परियोजनाओं का भी निरीक्षण किया। उन्होंने लूकरगंज स्थित आवास योजना जिसके अंतर्गत 76 फ्लैटों का निर्माण विकास प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है उसका निरीक्षण करते हुए पत्थर गिरजाघर से हाईकोर्ट हनुमान मंदिर के बीच हो रहे सुंदरीकरण कार्यो का भी निरीक्षण किया। निर्माणाधीन कार्यों को देखते हुए उन्होंने आवश्यक यूटिलिटी शिफ्टिंग, बिजली के तारों को अंडरग्राउंड करने, स्ट्रीट लाइट को और सुंदर बनाने, बिशप जॉनसन स्कूल के आसपास पर्याप्त रूप में पार्किंग व्यवस्था बनाने तथा पत्थर गिरजाघर की रोटरी का और सुंदरीकरण करने के भी निर्देश दिए हैं।