प्रयागराज (ब्यूरो)। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा पीसीएस-2021 के 678 पदों के सापेक्ष प्रारंभिक परीक्षा में 7688 परीक्षार्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया था। मुख्य परीक्षा 28 जनवरी से प्रस्तावित थी, लेकिन प्रदेश में बढ़ रहे कोविड के केस को देखते हुए व तमाम अभ्यर्थियों द्वारा आयोग को कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी के बाद परीक्षा को आगे बढ़ा दिया गया है।
प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति ने किया स्वागत
लोक सेवा आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश पीसीएस मुख्य परीक्षा स्थगित किए जाने का प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति ने स्वागत किया है। समिति के अध्यक्ष अवनीश पांडेय ने कहा कि कोरोना काल में परीक्षा का आयोजन प्रतियोगियों के हित में नहीं था। लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष, मुख्य निर्वाचन आयुक्त, मुख्य न्यायाधीश समेत अनेक जिम्मेदार लोगों को पत्र लिखा था। पत्र में मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले दर्जनों छात्रों के कोविड पॉजिटिव होने का प्रमाण पत्र संलग्न करते हुए मांग किया था कि इस परीक्षा को अभिलंब स्थगित किया जाए। इसके अलावा सोशल मीडिया पर अभियान भी चलाया जा रहा था। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी प्रशान्त पाण्डेय ने कहा कि इसी के साथ आगामी आयोजित होने वाले राजकीय इंटर कॉलेज प्रवक्ता मुख्य परीक्षा को भी स्थगित किया जाना चाहिए।
तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कारण 28 से 31 जनवरी तक प्रस्तावित पीसीएस-2021 की मुख्य परीक्षा स्थगित की जा रही है। अब इस परीक्षा का आयोजन 23 से 27 मार्च तक कराया जाएगा।
जगदीश, सचिव लोक सेवा आयोग
दो पालियों में होगी टीईटी
यूपीटीईटी 2021 की परीक्षा पिछले साल नवंबर माह में आयोजित की गयी थी। परीक्षा शुरू होने से पहले ही पेपर लीक हो जाने के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था। परीक्षा दूसरी बार आयोजित करने के लिए 23 जनवरी की तिथि निर्धारित की गयी है। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के बढ़ते केसेज को देखते हुए छात्र परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग कर रहे थे। इस संबंध में 19 जनवरी को परीक्षा नियामक प्राधिकारी की तरफ से फिर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया। इसमें परीक्षा की डेट सेम रखी गयी है और बताया गया है यह दो पालियों में होगी। इसके लिए 13 जनवरी 2022 को एडमिट कार्ड जारी किया जा चुका है। यह परीक्षा प्राइमरी (कक्षा 1 से 5वीं तक) और एलिमेंट्री (कक्षा 6 से 8वीं) तक के शिक्षकों के लिये आयोजित की जा रही है। पहली पाली सुबह दस से साढ़े बारह बजे तथा दूसरी पाली ढाई से पांच बजे तक होगी।
सिटी बसों में भी होगी फ्री यात्रा
परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को बस में नि:शुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध होगी। उनका प्रवेश-पत्र ही टिकट का आधार माना जाएगा। परिवहन निगम की बसों में नि:शुल्क यात्रा 22 जनवरी से 24 जनवरी तक मान्य होगी। सेम फेसेलिटी सिटी बसों में भी मिलेगी। सिटी बसों से ट्रेवल करने वाले छात्रों को यह सुविधा 22 की रात 12 बजे से 23 की रात 12 बजे तक मिलेगी।
बसों के साथ सिटी बसों में छात्र एडमिट कार्ड की फोटो कापी पर हस्ताक्षर करके देंगे। इसके आधार पर उन्हें टिकट नहीं बनवाना होगा। यही व्यवस्था सिटी बसों के लिए भी होगी। जितनी बार छात्र बसों का इस्तेमाल करेंगे, उतनी बार एडमिट कार्ड की फोटो कापी साइन करके देनी होगी
टीकेएस बिसेन
आरएम, यूपीएसआरटीसी, प्रयागराज