प्रयागराज (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की यह सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा है। आयोग ने पीसीएस-2021 रिक्रूटमेंट ड्राइव के तहत प्रदेश के विभिन्न विभागों में रिक्त 678 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की है। वेकेंसी का प्री पिछले साल ही आयोजित किया जा चुका है। प्री में कुल 6955 छात्रों को सफल घोषित किया गया है। आयोग ने मेंस का आयोजन साल के शुरुआत में 28 से 31 जनवरी तक करने का फैसला लिया था। संयोग से इससे पहले ही कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर आ गयी और केसेज में इजाफा होने लगा। इस पर प्रतियोगी छात्रों ने डेट चेंज करने की मांग उठा दी। आयोग ने भी तब परीक्षा की डेट आगे बढ़ाने में ही भलाई समझी। आयोग की तरफ से जारी किये गये डिटेल के अनुसार 2462 प्रतियोगी प्रयागराज में बनाये गये छह केंद्रों पर परीक्षा देंगे। लखनऊ में भी छह सेंटर बनाये गये हैं। यहां भी 2464 छात्रों को एपीयर होना है। सबसे कम 2029 प्रतियोगी गाजियाबाद में परीक्षा देंगे। यहां कुल पांच सेंटर बनाये गये हैं।
किस दिन कौन सी परीक्षा
23 मार्च पहली पाली: सामान्य ङ्क्षहदी, दूसरी पाली : निबंध
24 मार्च पहली पाली: सामान्य अध्ययन-1, दूसरी पाली : सामान्य अध्ययन-2
24 मार्च पहली पाली: सामान्य अध्ययन-3, दूसरी पाली: सामान्य अध्ययन-4
27 मार्च पहली पाली: आप्शनल सब्जेक्ट पेपर-1, दूसरी पाली: आप्शनल सब्जेक्ट पेपर-2