प्रयागराज (ब्यूरो)। सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा- 2023 के अभ्यर्थियों ने प्रतीक्षा सूची जारी करने की मांग की है। साक्षात्कार के दौरान अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के चेयरमैन से मिले थे। उन्हें बताया कि पीसीएस भर्ती का परिणाम जारी करने के बाद प्रतीक्षा सूची जारी हो तो कुछ अभ्यर्थियों को मौका मिल सकता है। चेयरमैन ने आश्वासन दिया कि इस पर विचार किया जाएगा।
खाली रह जाते हैं पद
पीसीएस भर्ती में यूपीपीएससी की ओर से प्रतीक्षा सूची जारी नहीं की जाती है। इसमें चयनित जो अभ्यर्थी ज्वाइन नहीं करते हैं, वह पद खाली रह जाता है। रिक्त पदों का फिर से अधियाचन आने के बाद आयोग अगली भर्ती में उसे शामिल करता है। अगर प्रतीक्षा सूची जारी हो तो पद खाली नहीं रहेंगे। आयोग में आठ से 12 जनवरी तक पीसीएस- 2023 के साक्षात्कार में आए अभ्यर्थियों से चेयरमैन ने उनकी समस्याएं पूछीं थीं। अभ्यर्थियों ने प्रतीक्षा सूची जारी करने का सुझाव दिया था। बताया कि कई अभ्यर्थी एसडीएम बनना चाहते हैं, लेकिन कम रैंक आने पर उन्हें दूसरे पद मिलते हैं तो वह ज्वाइन नहीं करते हैं और फिर से परीक्षा में शामिल होते हैं। इसी तरह कुछ और पदों के लिए भी होता है। हर वर्ष मनमुताबिक पद न मिलने के कारण कई पद खाली रह जाते हैं। चेयरमैन संजय श्रीनेत ने अभ्यर्थियों को बताया कि परिणाम जारी करने से पहले विकल्प लिया जाता है। प्रतीक्षा सूची जारी करेंगे तो विकल्प उसमें बाधा बनेंगे। फिर भी इस पर विचार किया जाएगा।