प्रयागराज (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस परीक्षा सबसे बड़ी और अहम है। इसका अंदाजा आवेदन से ही लगाया जा सकता है। इस परीक्षा के लिए कुल 6 लाख दो हजार 974 प्रतियोगियों ने आवेदन किया था। अलग बात है कि परीक्षा में शामिल होने में प्रतियोगियों ने आवेदन के स्तर की रुचि नहीं दिखायी। एग्जाम कंट्रोलर अजय कुमार तिवारी की तरफ से जारी किये गये रिजल्ट के अनुसार प्री परीक्षा के दिन इसमें कुल तीन लाख 29 हजार 310 प्रतियोगी ही शामिल हुए। इसी में से 5964 को सफल घोषित किया गया है। प्री में सफल अभ्यर्थियों को मेंस में शामिल होने के लिए अलग से चालान भरकर आवेदन करना होगा। बुधवार को आयोग की तरफ से इस संबंध में कहा गया कि यह सूचना अलग से जारी की जायेगी।
मेंस के लिए आवेदन की तिथि बाद में घोषित की जायेगी। अभ्यर्थियों का प्राप्तांक और कटऑफ अंतिम चयन के बाद आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करायी जायेगी। इस संबंध में जनसूचना अधिकार के तहत कोई आवेदन पृथक से स्वीकार नहीं किया जायेगा।
जगदीश सचिव, यूपीपीएससी