प्रयागराज ब्यूरो । प्रिंसिपल कंट्रोलर डिफेंस अकाउंट यानी पीसीडीए के सीनियर ऑडिटर नीरज कौशिक को रिश्वत लेना महंगा पड़ा। आर्मी इंटेलिजेंस लखनऊ की सूचना शुक्रवार को सीबीआई की टीम द्वारा छापेमारी की गई। टीम द्वारा यहां की गई छानबीन में प्राप्त सूचना सच साबित हुई। इसके बाद टीम नीरज कौशिक को गिरफ्तार कर लखनऊ ले चली गई। उसके खिलाफ टीम के द्वारा केस दर्ज कर लिया गया है।

आरोपित को लखनऊ ले गई टीम

लखनऊ की एक महिला द्वारा आर्मी इंटेलिजेंस लखनऊ में शिकायत की गई थी। बताते हैं कि महिला खुद को बेवा बताते हैं पेंशन के लिए प्रयागराज पीसीडीए कार्यालय में तैनात सीनियर आडिटर नीरज

कौशिक पुत्र नेक राम सिंह द्वारा रिश्वत मांगी गई। बगैर पैसे उसका काम वह नहीं कर रहा था। आरोप है कि रिश्वत की मांगी गई रकम सीनियर आडिटर द्वारा अपने दोस्त पंकज बिस्ट के खाते में मंगाई गई। जिसका ट्रांजेक्शन महिला द्वारा ऑनलाइन किया गया। महिला की इस शिकायत पर आर्मी इंटेलिजेंस लखनऊ की टीम ने गंभीरता पूर्वक संज्ञान लिया। आर्मी इंटेलिजेंस लखनऊ की सूचना पर शुक्रवार को सीबीआई/एसीब लखनऊ की टीम प्रयागराज पीसीडीए पेंशन ऑफिस पहुंची। यहां की गई छानबीन में महिला की शिकायत सच पाई गई। इसके बाद आरोपित सीनियर आडिटर पीसीडीए नीरज

कौशिक को गिरफ्तार कर लिया। उसे लेकर टीम लखनऊ चली गई।