कोरोना महामारी में सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने को लें ऑनलाइन सुविधाओं का सहारा
कोरोना संक्रमण कम जरूर हुआ है। लेकिन अभी तक पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में जरूरी है कि कोरोना काल में भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाने से बचना चाहिए। यदि आप कुछ काम घर बैठकर कर सकते हैं तो बाहर जाने और खतरा मोल लेने की क्या जरूरत है। यदि आपको हाउस व वाटर टैक्स के साथ ही सीवेज टैक्स जमा करनी है तो आप ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। इसके लिए आपको नगर निगम द्वारा बनाये गए वेबसाइड और प्रयागराज वन सिटी एप को डाउनलोड करना होगा। जिसका पेमेंट आप नेट बैकिंग, क्रेडिट, डिबेट कार्ड, यूपीआई, गूगल पे, पेएटीएम, के माध्य से घ बैठे जमा कर सकते है।
ऐसे करें डाउनलोड फिर करें वॉटर टैक्स जमा
- गूगल प्ले स्टोर से प्रयागराज वन सिटी एप डाउनलोड करें
- इसके बाद डाउनलोड एप को ओपन करें, वेलकम टू स्मार्ट सिटी प्रयागराज लिखकर आयेगा
- उसके बाद ऑनलाइन सर्विस पर क्लिक करना होगा
- क्लिक करते ही एक लिस्ट खुलकर आ जाएगी, जिसमें वाटर एंड सीवेज पर क्लिक करना होगा
- एक न्यू विंडो ओपन होकर आयेगा जिसमें नाम, एड्रेस और कंप्यूटर कोड भरना होगा
- कंप्यूटर कोड आपके पुराने वाटर टैक्स स्लिप पर लिखा हुआ होगा
- यह फील करने के बाद सर्च करना होगा, सर्च करते ही बिल दिखाने लगेगा
- उसके बाद वह वॉटर टैक्स पेमेंट के ऑप्शन में जाकर अपना टैक्स अदा कर सकेगा
- पेमेंट अदा करने के बाद बिल का प्रिंट आउट भी लें सकते है या फिर स्क्रीनशॉट
ऐसे करें वॉटर टैक्स (प्रॉपर्टी टैक्सस) जमा
- प्रयागराज वन सिटी एप को ओपन करें, वेलकम टू स्मार्ट सिटी प्रयागराज लिखकर आयेगा
- उसके बाद ऑनलाइन सर्विस पर क्लिक करना होगा
- क्लिक करते ही एक लिस्ट खुलकर आ जाएगी, जिसमें आपको प्रॉपर्टी टैक्स पर क्लिक करना होगा
- एक न्यू विंडो ओपन होकर आयेगा जिसमें नाम, अपना जोन, वार्ड, मोहल्ला और कंप्यूटर फील करना होगा
- कंप्यूटर कोड आपके पुराने हाउस टैक्स स्लिप पर लिखा हुआ होगा
- यह फील करने के बाद सर्च करना होगा, सर्च करते ही बिल दिखाने लगेगा
- उसके बाद वह हाउस टैक्स पेमेंट के ऑप्शन में जाकर अपना टैक्स आद कर सकेगा
- पेमेंट अदा करने के बाद बिल का प्रिंट आउट भी लें सकते है या फिर स्क्रीनशॉट
हाई लाइट
- अगर नहीं मिलता है कंप्यूटर कोड तो हाउस नंबर डालकर भी कर सकते हैं सर्च
- एप के अलावा प्रयागराज स्मार्ट सिटी की वेबसाइड www.ALLAHABADmc.gov.in और www.prayagrajsmartcity.org पर भी पेमेंट टैक्स जमा कर सकते है।
प्रयागराज वन सिटी एप के माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन गृहकर, जल एवं सीवेज कर का भुगतान कर सकते है। 31 जुलाई तक भुगतान पर दस प्रतिशत छूट का लाभ पा सकते हैं।
रवि रंजन
नगर अयुक्त नगर निगम
ऑनलाइन टैक्स का भुगतान करना पूरी तरह से सेफ होता है। इससे लोगों को सभी कुछ डाटा तत्काल मिल जाता है वहीं इस कोरोना काल में भीड़भाड़ से भी बचा जा सकता है।
पीके मिश्रा, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी, नगर निगम