प्रयागराज (ब्‍यूरो)। फाफामऊ एरिया के मोहनगंज फुलवरिया में युवती व उसकी मां और पिता एवं भाई की सामूहिक हत्या कर दी गई थी। गुरुवार को मामला सामने आने के बाद जिले में हड़कंप मच गया था। शनिवार तक न तो सही कातिल का पता था और न ही कत्ल के कारण का। बस पुलिस परिवार द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर नामजद 11 लोगों को ही गिरफ्तार करके पूछताछ में जुटी थी। इस बीच रविवार को एडीजी, आईजी ओर डीआईजी/एसएसपी ने केस का खुलासा किया था। अफसरों ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार किया गया पवन कुमार सरोज ने ही हत्या किया है। युवती से वाट्सएप चैट और उसकी शर्ट पर खून के धब्बे भी मिलने की बात बताई गई थी। इस बेहद संगीन मर्डर केस में गिरफ्तार थरवई थाना क्षेत्र स्थित कोरसंड गांव का रहने वाला है। पुलिस ने दावा किया था वह मृतकों के घर के पीछे स्थित ईंट भट्टे पर काम किया करता था। जबकि पवन लगातार यह कह रहा था कि वह शटरिंग का काम करता है। खैर, पुलिस पवन को इस मर्डर केस का अभियुक्त बताते हुए सोमवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दी है। अब और पूछताछ करने के लिए पुलिस जेल भेजे गए पवन कुमार सरोज को रिमांड पर लेगी। पुलिस का मानना है कि रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी तो वह अपने अन्य साथियों का नाम कबूल कर सकता है। पवन ने जिस नाम का जिक्र पुलिस से किया है अब उन्हें भी ट्रेस करने का काम शुरू हो गया। हालांकि देर शाम तक पुलिस उसके साथियों की गिरफ्तारी तो दूर उनकी लोकेशन तक नहीं खोज सकी है। बताते चलें कि इस प्रकरण में नामजद लोगों पर चारों की हत्या के साथ युवती से गैंग रेप की धारा में कस दर्ज हुआ है।

मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में जमीन की जांच
मारे गए परिवार व नामजद लोगों के बीच चल रही जमीन की अदावत को भी गंभीरता से संज्ञान लिया गया है। अभियुक्त पवन को गिरफ्तार रविवार को खुलासा करने वाले अफसरों ने कहा था कि जमीन संबंधी विवाद की जांच अब मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में होगी। फाफामऊ थाने में दर्ज जमीन से जुड़े मुकदमों में भी छानबीन कर तथ्यों के आधार पर चार्जशीट लगाने के आदेश पहले ही किए जा चुके हैं।

नामजद किए लोगों को मिली राहत
पुलिस द्वारा चारों की हत्या का खुलासा किए जाने के बाद नामजद सभी 11 लोगों को बड़ी राहत के रूप में देखी जा रही है। रविवार को किए गए खुलासे के बाद एक बात साबित हो गई कि हत्या जमीन की रंजिश में नामजद लोगों द्वारा नहीं की गई। बल्कि गिरफ्तार अभियुक्त पवन सरोज के द्वारा की गई या कराई गई है। क्राइम के एक्सपर्ट अधिवक्ताओं का कहना है कि इस आधार पर अब नामजद लोगों के विरुद्ध जमीन विवाद का माला होगा। शेष हत्या और रेप या गैंग रेप से जुड़ी धाराएं इनके ऊपर से हट जाएंगी।

परिवार की हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए अभियुक्त पवन कुमार सरोज को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया। अब उसे रिमांड पर लेकर कत्ल के अन्य तथ्यों व उसके साथियों की बाबत पूछताछ की जाएगी। फिलहाल गिरफ्तारी के बाद उससे जो नाम और तथ्य मालूम चले हैं, उसके आधार पर पुलिस काम कर रही है।
सौरभ दीक्षित एसपी यमुनापार