प्रयागराज ब्यूरो । महाकुंभ से पहले एसआरएन अस्पताल के ट्रामा सेंटर में नई सीटी स्कैन लगने जा रही है। इसके बाद प्रयागराज के आसपास से आने वाले सैकड़ों मरीजों को इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा। जिस तरह से मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, उसको देखते हुए लंबे समय से नई मशीन की मांग चल रही थी। जिसके चलते शासन ने इसकी अनुमति दे दी है। नई सीटी स्कैन मशीन लगाने की प्रक्रिया की शुरुआत भी कर दी गई है।

लगभग पूरा हो चुका है निर्माण

सीटी स्कैन मशीन लगाने के लिए ट्रामा सेँटर में कमरे का निर्माण चल रहा है जो लगभग पूरा हो चुका है। इसके अलावा अस्पताल परिसर में शासन से नई मशीन भी भेजी जा चुकी है। रूम बनते ही महाकुंभ से पहले इस मशीन को इंस्टाल कर दिया जाएगा। इसके बाद मरीजों की जांच शुरू करा दी जाएगी।

प्रतिदिन होती है सौ जांच

इमरजेंसी कोविड रिस्पांस प्रोग्राम टू योजना के तहत यूपी मेडिकल सप्लाई कार्पोरेशन की तरफ स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तारीकरण को लेकर कई उपकरणों की आपूर्ति एसआरएन अस्पताल की जा रही है। इसके तहत पांच करोड़ रुपये की डिजिटल एक्सरे मशीन लगाई जा रही है। अगर देखा जाए तो एसआरएन अस्पताल के पीएमएसएसवाई और इमरजेंसी सर्जरी के पास सिटी स्कैन जांच की सुविधा पहले से उपलब्ध है। जिसके चलते यहां पर प्रतिदिन 100 से अधिक जांचे होती हैं। अस्पताल में जिले के अलावा फतेहपुर, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, सोनभद्र, भदोही व बांदा के मरीज इलाज कराने आते हैं।

आसान नही होता है जांच कराना

सीटी स्कैन साधारण जांच नही है। इसमें प्राइवेट संस्थानों में काफी पैसा लगता है। यही कारण है कि मरीज सरकारी अस्पतालों में लगी सीटी स्कैन में जांच कराने जाते हैं। जानकारी के मुताबिक एसआरएन में इस बार यूके में निर्मित सिटी स्कैन मशीन लगाई जाएगी। बताया जा रहा है कि वर्तमान में एसआरएन अस्पताल के रेफरल सेंटर होने की वजह से गंभीर मरीज अधिक आते हैं। उनकी जांच के लिए ट्रामा सेंटर में अलग से नई मशीन की जरूरत थी। यही कारण है कि यहां पर नई सीटी स्कैन मशीन लगाई जा रही है। जबकि पहले से लगी सीटी स्कैन मशीन में अब आम मरीजों की जांच आसानी से कम समय में हो जाएगी।

हमारी ओर स पूरा प्रयास चल रहा है। उम्मीद है कि जल्द ही सीटी स्कैन मशीन इंस्टाल करा दी जाएगी। इसके लिए ट्रामा में रूम लगभग बनकर तैयार है। मशीन हमारे पास पहले से उपलब्ध है।

डॉ। अजय सक्सेना, एसआईसी, एसआरएन अस्पताल प्रयागराज