प्रयागराज ब्यूरो । मंगलवार देर रात शुरू हुई बारिश की वजह से शहर के तमाम एरिया की बिजली व्यवस्था चरमरा गई। इसकी वजह से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसी तरह बेली अस्पताल में बिजली और पानी की सप्लाई बाधित हो जाने से मरीज और परिजनों को दर दर भटकना पड़ा। अस्पताल में बिजली छह घंटे गायब रही। इस दौरान बूुंद बूंद पानी को मरीज तरस गए। अस्पताल स्टाफ ने इसकी शिकायत बिजली विभाग से की लेकिन खास असर नही हुआ। बिजली गायब रहने से तमाम जांचें भी प्रभावित हुई हैं।
आठ बजे गायब हो गई थी बिजली
बुधवार को बेली अस्पताल की बिजली सुबह आठ बजे से गायब हो गई और फिर दोपहर डेढ़ बजे सप्लाई चालू हो सकी। इस बीच ओपीडी, ओटी, सीटी स्कैन, एमआरआई सहित पैथोलाजी व्यवस्था एकदम चरमराई रही। डिजिटल एक्सरे, सिटी स्कैन व एमआरआई कराने आये कई मरीजों को निराश होकर घर लौटना पड़ा। सुबह के समय ही लाइट गायब होने अस्पताल में लगी पानी की टंकी खाली हो गई, जिसकी वजह से मरीज बूंद भर पीने के पानी के लिए तरस गये। ऐसें में मरीज व तीमारदारों को इस भीषण गर्मी में बाहर से पानी खरीदकर पीना पड़ा।
जनरेटर भी नही संभाल पाया व्यवस्था
बेली अस्पताल में लाइट जाने के बाद जनरेटर चालू किया गया किया लेकिन इसका कोई फायदा नही हुआ। तमाम सेवाएं इस दौरान बाधित रहीं। वार्ड में भर्ती गर्मी से बिलबिलाते रहे। प्रतिदिन 1500 से अधिक ओपीडी पर्चे बनते थे लेकिन बुधवार को महज 700 पर्चे ही बनाए गए। इसी तरह से सीटी स्कैन 25, एमआरआई 12, डिजिटल एक्सरे 47, पैथोलाजी में 300 जांच की गई। यह सभी नंबर आम दिनों की अपेक्षा आधे से भी कम रहे। डॉक्टर्स को ओपीडी में भी पावर सप्लाई की वजह से कई आपरेशन टालने पड़े। अब इनको बाकी दिनों में किया जाएगा।
यहां भी बिजली ने मचाया हाहाकार
कॉल्विन हॉस्पिटल की लाइट भी रात तीन बजे से सुबह नौ बजे तक गायब रही। इस दौरान जनरेटर से बिजली आपूर्ति की गई। हालांकि रात का समय होने के कारण मरीजों को ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ा। हालांकि मार्निंग में बारिश होने की वजह से मरीजों को थोड़ी राहत हुई। अस्पताल प्रशासन का कहना था कि छह घंटे तक बिजली सप्लाई बाधित होने से थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा है।


सुबह से लाइट न होने के कारण अस्पताल के पांच जनरेटरों को चलाकर आपूर्ति को पूरा करने का प्रयास किया गया है। इस दौरान सिटी स्कैन और डिजिटल एक्सरे की जांच ज्यादा प्रभावित हुई हैं। इसके अलावा पानी की समस्या भी गहराई है। इसकी सूचना बिजली विभाग और प्रशासन को दी गई है।
डॉ। आरपी मिश्रा, सीएमएस, बेली अस्पताल, प्रयागराज

महाकुंभ के कार्यों की वजह से 33000 हजार लाइन को ठीक किया जा रहा था, इसकी सूचना पूर्व में दी जा चुकी थी। चार घंटे के लिए शट डाउन लिया गया था। बाद में आपूर्ति को बहाल कर दिया गया है।
प्रवीण कुमार, अधिशासी अभियंता, म्योहाल, प्रयागराज

मेरे दांये पैर में काफी तकलीफ है, सुबह नौ बजे ही एक्सरे कराने आ गया। मगर अभी तक एक्सरे नहीं हुआ है। अफसार, मरीज, तेलियरगंज

मेरा एक्सरे सुबह हो गया, मगर रिपोर्ट न मिलने की वजह से पिछले तीन घंटे से बैठी हूं, अब कह रहे हैं कि लाइट नहीं है।
रेखा, मरीज हथिगंहा

मेरा सिटी स्कैन होना है। सुबह नौ बजे से अस्पताल आई हूं, समझ में नहीं आ रहा है कि अभी और कितनी देर बैठना पड़ेगा।
रेनू, मरीज, ऊंचवागढ़ी।