प्रयागराज (ब्यूरो)। आज हम आपकी मुलाकात प्रयागराज के छोटे से कस्बे मऊआइमा में जन्में सिद्धार्थ मिश्रा से कराने जा रहे हैं। जो बंबई में जाकर प्रयागराज की शान में चार चांद लगा रहे है। इन्होंने 5 जुलाई को रिलीज हुई मिर्जापुर वेब सीरीज के सीजन-3 में रोमियों का किरदार निभाया है। इन्हें बचपन से ही एक्टर बनने का शौक था। जिसके लिए इन्होंने थियेटर का रास्ता चुना। पिछले दस सालों से थियेटर कर रहे है। सिद्धार्थ दैनिक जागरण आई नेक्स्ट से संघर्षो के दिनों से लेकर कामयाबी के सफर तक कि पूरी यात्रा के बारे में बताया। इसी के साथ इन्होंने बताया कि किस तरह से इनका पैशन इनकी पढ़ाई पर हाबी हुआ।
किसान परिवार से आते हंै
सिद्धार्थ ने बताया कि पिता सुधीर मिश्रा किसानी कर पूरे परिवार का पेट पालते हैं। इन्हें पढ़ाई कर किसी सरकारी नौकरी या फिर घर खेती संभालने के लिए कहा जाता था। इसके बाद भी इन्होंने हार नहीं मानी और अपने काम में लगे रहे। इनकी लगन और मेहनत के आखिर घर वालों को झुकना ही पड़ा। आखिरकार थियेटर करने के लिए घर वालों का सपोर्ट मिलने लगा।
मित्र की हेल्प से मिला यह रोल
सिद्धार्थ बताते है कि वेब सीरीज की कास्टिंग टीम की जानकारी मुंबई में रह रहे मित्र के माध्यम से मिली। इनके मित्र ने बताया कि कास्टिंग टीम वाराणसी के एक होटल मेें कलाकारों का ऑडिशन ले रही है। सूचना के अनुसार ये वहां गये मगर इन्हें रूम से बाहर कर दिया गया। इसके बाद इन्होंने मुबंई के मित्र को फोन लगाया। जिसके बाद उन्हें आडिशन के लिए बुलाया गया। सिद्धार्थ ने अपने करियर की शुरूआत रामलीला में रामायण के किरदारों का पात्र निभाने से की। रामलीला में रामायण के किरदारों का पात्र निभाने के साथ ही थियेटर भी करा करते थे। थियेटर करते करते सिद्धार्थ ने एक्टिंग की बारीकियों को सीख चुके थे। मगर अब उन्हें जरूरत थी एक प्रोफेश्नल डिग्री या डिप्लोमा की। जिसके लिए इन्होंने भारतेंदु नाट्य अकेडमी लखनऊ का रास्ता चुना। जहां से इन्होंने एक्टिंग में 2022 में प्रवेश लिया और 2024 में डिप्लोमा कंपलीट किया।