- दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट बाइकाथन के 13वें सीजन का हुआ जोरदार आगाज
- डीआईजी ने किया फ्लैग आफ, आईजी और एडीएम प्रशासन ने किया पुरस्कार वितरण
प्रयागराज- फन और फिटनेस के अनोखे इवेंट यूनाइटेड यूनिवर्सिटी की प्रस्तुति बाइकाथन-13 का शुक्रवार को शानदार आगाज हुआ। सैकड़ों की संख्या में साइकिल सवारों ने इवेंट में पार्टिसिपेट किया। उन्होंने बाइकाथन का हिस्सा बनकर शहर के पर्यावरण संरक्षण का मैसेज दिया। कार्यक्रम में लकी ड्रा के जरिए विनर्स को एक्साइटिंग प्राइज प्रदान किए गए, जिसे पाने के बाद उनके चेहरे खिल उठे। गेस्ट्स ने यंगस्टर्स को साइकिलिंग के जरिए खुद को फिट रखने और सोसायटी को पाल्यूशन फ्री रखने का मंत्र भी दिया। मंच पर सभी अतिथियों को तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया गया।
डीआईजी ने किया फ्लैग आफ
भोर में ही पुलिस लाइंस ग्राउंड पर पार्टिसिपेंट्स का जमावड़ा होने लगा था। बडी संख्या में यंगस्टर्स अपनी साइकिल के साथ बाइकाथन का हिस्सा बनने पहुंचे थे। देखते ही देखते मैदान पर साइकिलों का हुजूम तैयार हो गया। मार्निग में साढ़े छह बजे डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद एमएनएनआईटी चौराहा, बालसन चौराहा, हिंदू हास्टल से लोक सेवा आयोग चौराहा होकर रैली वापस पुलिस लाइंस में समाप्त हुई। इस दौरान रैली जहां से होकर गुजरी, देखने वालों का हुजूम लग गया।
इनको प्राइज में मिली साइकिल
मैदान पर वापस लौटने के बाद पार्टिसिपेंट्स को रिफ्रेशमेंट उपलब्ध कराया गया। इस बीच स्टेज पर रंगारंग कार्यक्रम शुरू हो गए। अलग-अलग ग्रुप के द्वारा जोरदार परफार्मेस दी गई। जिनको देखकर यंगस्टर्स झूमते नजर आए। स्टेज पर डॉ। रंजना त्रिपाठी ने मनमोहक एंकरिंग कर समां बांधे रखा। चीफ गेस्ट आईजी केपी सिंह और एडीएम प्रशासन वीएस दुबे ने लकी ड्रा के जरिए तीन लकी विनर्स का चयन किया। इनमें स्वतंत्र कुमार, प्रियांश गुप्ता और करिश्मा पटेल ने साइकिल जीती। जबरदस्त प्राइज जीतने के बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। पैरेंट्स भी इस उपलब्धि फूले नहीं समाए।
बाइकाथन को सराहा, दिया मैसेज
कार्यक्रम के समापन समारोह में चीफ गेस्ट आईजी केपी सिंह ने अपने संबोधन में युवाओं को साइकिलिंग के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि तमाम संसाधनों के होने के बावजूद साइकिल हमारे लिए बेस्ट आप्शन है। इससे न केवल तन और मन फिट रहता है, बल्कि एयर पाल्यूशन भी कम होता है। उन्होंने बाइकाथन के आयोजन को भी जमकर एप्रिशिएट किया। विशिष्ट अतिथि एडीएम प्रशासन विजय शंकर दुबे ने कहा कि युवाओं का साइकिल प्रेम कम हो रहा है जो चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि सभी आयु वर्ग के लोगां को दिन में कम से कम आधे घंटे साइकिल जरूर चलानी चाहिए।
कार्यक्रम का हिस्सा बने स्पांसर्स
प्रोग्राम में यूनाइटेड यूनिवर्सिटी से डॉ। चेतन व्यास और प्रो। संजय श्रीवास्तव के साथ प्रिंसिपल यूटीआई उपस्थित रहे। डाबर रुमाटिल स्प्रे की ओर से मनोज श्रीवास्तव, संदीप सिंह, फिजिक्स वल्लाह, ज्ञान दूध से आरएसएम मंजीत सिंह, पवन पांडेय, राल्को टायर्स से एएम रवि प्रकाश, बीएम आकाश निगम, अखिल खरे, श्याम बिहारी पांडेय, स्टेट बैंक आफ इंडिया से डीजीएम विनोद कुमार सिन्हा, हरीश कुमार सिन्हा, अंकुश गुप्ता, अमित कुमार, ईटऑन बिरयानी से मो। नफीस, नेशनल डिस्ट्रिब्यूटर्स एक्सक्लूसिव बाइसिकिल शोरूम से रचित गुप्ता, लायंस क्लब संगम से ऋषि सेठी और उनकी के साथ डीजे आईनेक्स्ट के मार्केटिंग हेड इन्द्रजीत सिंह उपस्थित रहे। वेलकम जेपीएल प्रयागराज युनिट के जीएम मनीष चतुर्वेदी और समापन दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के एडिटोरियल हेड श्याम शरण श्रीवास्तव ने किया। संचालन रंजना त्रिपाठी ने किया।
साइकिल जरूर चलानी चाहिए क्योंकि इससे इम्युनिटी का विकास होता है। इस इवेंट में आकर युवाओं को यही मैसेज मिला है। हमलोगों को सोसायटी को ऐसे आयोजन के जरिए साइकिलिंग के लिए प्रेरित करना होगा।
पवन पांडेय, ज्ञान दूध
साइकिल चलानी चाहिए। इससे बॉडी फिट रहती है। पेट भी अंदर होता है। पेट्रोल और डीजल का दाम बढ़ने से लोगों का रुझान साइकिल की ओर होगा। इस इवेंट में आने के बाद काफी अच्छा लगा है।
रवि प्रकाश, रालको टायर
हम इस इवेंट का हिस्सा बने हैं। हमारा स्टाफ भी आया है। सभी ने साइकिल चलाकर इंज्वॉय किया है। बाइकाथन के आयोजन के जरिए आप लोग सोसायटी को बेहतरीन मैसेज दे रहे हैं। इससे युवा वर्ग समाज के प्रति जागरुक होता है।
डॉ। चेतन व्यास, यूनाइटेड यूनिवर्सिटी
इस तरह के आयोजन से साइकिलिंग को प्रेरणा मिलती है। साइकिल चलाने से स्वस्थ रहने के साथ प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है। हफ्ते में एक या फिर माह में दो दिन साइकिल डे होना चाहिए। दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट की पूरी टीम को कार्यक्रम के लिए बधाई देता हूं।
- आकाश निगम, ब्रांच मैनेजर रालको, कल्याणी देवी
लोगों में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए इससे बेहतर कोई दूसरा और साधन नहीं हो सकता। सेहत के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए इस तरह के आयोजन करते रहना चाहिए। साइकिल चलाने से हर तरह के रोगों से छुटकारा मिल सकता है। इसलिए बड़ी संख्या में लोगों को बाइकाथन में हिस्सा लेना चाहिए।
- मनोज श्रीवास्तव, एसएसओ डाबर इंडिया लिमिटेड
'हेल्थ इज वेल्थ' यह कहावत साइकिल पर बिल्कुट सटीक बैठती है। अगर स्वस्थ रहना है तो साइकिलिंग बहुत जरूरी है। इम्यूनिटी बूस्ट करने व वैक्सीनेशन के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए इस तरह के आयोजन से लोगों में प्रेरणा जागती है।
- संदीप सिंह, डाबर रूमप्टिल
कोरोना संक्रमण से बचाव और इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए बाइकाथन सबसे सफल आयोजन है। पैरेंट्स को अपने बच्चों को बाइक देने से बचना चाहिए। साइकिल चलाने के लिए उन्हें प्रेरित करना चाहिए। इससे उनका मानसिक और स्वास्थ्य दोनों मजबूत होता है। प्रतिदिन कम से कम दो से पांच किमी तक साइकिल चलानी चाहिए।
रचित गुप्ता, नेशनल डिस्ट्रिब्यूटर्स, एक्सक्लूसिव बाइसिकल शोरूम