प्रयागराज ब्यूरो । गुरुवार को एक शख्स प्रयागराज जंक्शन पर खड़ी मालगाड़ी को पार कर दूसरी तरफ जाने लगा और हाईटेंशन तार की चपेट में झुलसते हुए दूर जा गिरा। चीख पुकार मची तो भीड़ लग गई। यात्री प्लेटफार्म पर जमीन में तड़प रहा था। झुलसने की वजह से दर्द इतना था कि वह रगडऩे लगा। सूचना पर जीआरपी के जवान प्लेटफार्म नंबर आठ पर पहुंचे लेकिन वह ताकते रहे कि क्या किया जाए। रेलकर्मी भी वहीं खड़े रहे। कई लोगों ने दूर से वीडियो बनाना शुरू कर दिया। काफी देर बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। अब स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। वह अपने बार में बस इतना ही बता सका कि झारखंड का रहने वाला कन्हैया है। अब जीआरपी उसके बारे में जानकारी जुटा रही है।