ट्रेन रोककर हुई महिला की चेकिंग, सब ठीक मिलने के बाद भी बदली गयी सीट
PRAYAGRAJ: एक फिर से कोरोना वायरस की दशहत सिर चढ़कर बोलने लगा है। आस-पास किसी को सर्दी-जुकाम या खांसी आ जाने पर उसे संदेह की नजर से देखने लग रहे है। ऐसा ही कुछ बरेली से प्रयागराज जा रही प्रयागराज संगम एक्सप्रेस के बी2 कोच में शुक्रवार की रात हुआ। इस चक्कर में ट्रेन लेट भी हो गयी। महिला को सीट बदलकर ही ट्रेन से आगे जाने की अनुमति दी गयी।
बरेली से ट्रेन में चढ़ी थी महिला
यह घटना शुक्रवार को बरेली से प्रयागराज संगम स्टेशन के लिए चली सुपर फास्ट एक्सप्रेस में हुई। बी2 कोच में सफर करने वाली महिला को बरेली में इंट्री जांच के बाद ही प्लेटफॉर्म पर मिली थी। ट्रेन छूटने का समय हो जाने से महिला लगभग भागते हुए ट्रेन तक पहुंची। ट्रेन के कोच में प्रवेश करते ही उसकी सांस फूलने लगी। खासी आने लगी और कुछ ही देर बाद उसने उल्टी करना शुरू कर दिया। यह देखकर कोच में सफर कर रहे लोग दहशत में आ गये। वे टीटी तक इसकी शिकायत लेकर पहुंचे। संयोग से तब तक ट्रेन निकल चुकी थी। शिकायत दर्ज होने पर ट्रेन के रनिंग स्टॉफ ने इसकी सूचना कंट्रोल को दे दी।
अरेंज किये गये डॉक्टर
कंट्रोल तक सूचना पहुंचने के बाद टीम सक्रिय हो गयी। नतीजा लखनऊ से पहले ही ट्रेन को रोककर डॉक्टर बुलाया गया। उसने महिला से पूरी स्थिति के बारे में पूछा और फिर चेक अप किया। इसमें महिला पूरी तरह से फिट मिली। इसके बाद भी कोच के अन्य लोगों के एतराज करने पर महिला की सीट बदल दी गयी। इसके बाद जीआरपी स्टॉफ ने शिकायत करने वाले को हड़काना शुरू कर दिया। उससे फेक सूचना लिखकर कम्प्लेंट बुक पर साइन करने को कहा गया। इससे उसने इंकार कर दिया। इसके चलते ट्रेन लेट हो गयी।