प्रयागराज ब्यूरो, रविवार की सुबह फतेहपुर के निकट रमवा रेलवे के यार्ड पर सुबह 10:25 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन की ओर जा रही मालगाड़ी के 29 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इस हादसे के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कारीडोर यानी ईडीएफसी के रूट से पांच घंटे देरी से शाम 5:06 बजे प्रयागराज पहुंची। कई घंटे तक दिल्ली हावड़ा रूट पर ट्रेन संचालन पूरी तरह से अस्त व्यस्त रहा। ट्रेनें घंटे लेट रही, जिससे यात्री ट्रेन में ही फंसे रहे और देरी से गंतव्य तक पहुंचे। त्योहार पर जल्दी घर पहुंचने की चाहत पर सैंकड़ों लोगों ने ट्रेन की यात्रा छोड़ रोडवेज की बस, प्राइवेट कार तक का सहारा लिया। जिसके चलते बस अडडे पर भी अ'छी-खासी भीड़ जमा रही। सूचना मिलते ही प्रयागराज डीआरएम मोहित चंद्रा भी मौके पर पहुंच गए। उनके वहां पहुंचने से पहले ही कानपुर और प्रयागराज से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन को भी मौके पर भेज दिया गया।
इन ट्रेनों को डीएफसी ट्रैक से चलाया गया
मालगाड़ी हादसे के बाद कई यात्री ट्रेनों को डीएफसी ट्रैक से चलाया गया। इसमें 04142 उधमपुर-सूबेदारगंज , 04058 दिल्ली-भागलपुर, 12506 आनंद विहार-गुवाहाटी नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस, 12488 आनंद विहार-जोगबनी सीमांचल एक्सप्रेस, 1548& महानंदा एक्सप्रेस , 12&11 हावड़ा-कालका नेताजी एक्सप्रेस , 22805 भुवनेश्वर- आनंद विहार, 12487 जोगबनी- आनंद विहार, 12&07 हावड़ा- जोधपुर, 12505 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस , 224&6 वंदे भारत एक्सप्रेस , 04076 अमृतसर-पटना , 18&09 संभलपुर-जम्मू तवी , 22&08 बीकानेर- हावड़ा, 12&12 कालका- हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस, 15484 महानंदा एक्सप्रेस , 18102 जम्मू तवी -टाटा मुरी एक्सप्रेस, 12&24 बाड़मेर-हावड़ा, आदि ट्रेनें शामिल रही। इसके अलावा 12&04 नई दिल्ली -हावड़ा, 14006 आनंद विहार-सीतामढ'़ी लि'छवी वाराणसी-लखनऊ-कानपुर, 15658 कामख्या-दिल्ली वाराणसी से ऊंचाहार, 12428 आनंद विहार-रीवा वाया मितावली-आगरा कैंट-बांदा के रास्ते चलाई गई। 12&94 नई दिल्ली -पटना को कानपुर-उन्नाव- ऊंचाहार-फाफामऊ -वाराणसी-दीन दयाल उपाध्याय मार्ग से चलाया गया। 22197 कोलकता-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी को प्रयागराज छिवकी- मानिकपुर के रास्ते भेजा गया।
छह ट्रेनें निरस्त
12275 प्रयागराज-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस, 04182 कानपुर- सूबेदारगंज मेमू1416& प्रयागराज जंक्शन-मेरठ सिटी संगम एक्सप्रेस, 22441 चित्रकूट धाम कर्वी -कानपुर इंटरसिटी, 22442 कानपुर - चित्रकूट धाम कर्वी शामिल रही।