प्रयागराज (ब्यूरो)।दारागंज स्थित बड़ी कोठी में लीला संयोजक सियाराम शास्त्री के निर्देशन में धनुष यज्ञ से लीला की शुरुआत हुई। गुरु के आदेश पर प्रभु श्रीराम धनुष तोड़ देते हैं। फिर माता सीता और प्रभु श्रीराम एक-दूसरे के गले में जयमाल डालते हैं मौजूद लोग जयकारा लगाते हुए पुष्पवर्षा करके खुशी व्यक्त करते हैं। यहां बुधवार को श्रीराम की बारात निकाली जाएगी। श्रीश्रीबाल रामलीला कमेटी सिविल लाइंस की लीला में सीता स्वयंवर तक की लीला हुई।

आज निकलेगा कर्ण घोड़ा जुलूस
श्रीपथरचट्टी रामलीला कमेटी का कर्णघोड़ा जुलूस बुधवार की शाम छह बजे सजधज कर निकलेगा। कमेटी के प्रवक्ता लल्लूलाल गुप्त ÓसौरभÓ ने बताया कि शाम छह बजे बादशाही मंडी से उठकर जुलूस विवेकानंद मार्ग से रामलीला परिसर रामबाग पहुंचेगा।

आज किया जाएगा गणेश
बाघम्बरी क्षेत्र श्रीरामलीला कमेटी, भरद्वाजपुरम की 12 दिवसीय रामलीला छह अक्टूबर को शुरू हो जाएगी। फूलचंद्र दुबे ने बताया कि तुलसी मंच पर आचार्य रमाकांत शुक्ल के आचार्यत्व में श्रीगणेश पूजन के साथ लीला आरंभ होगी।