प्रयागराज ब्यूरो । स्कूल गोइंग बच्चों की पढ़ाई के साथ उनकी सेहत का ध्यान रखना भी पैरेंट्स की जिम्मेदारी है। ऐसा नही करने से बच्चों की तबियत खराब हो सकती है। ये कहना है डॉक्टर्स का। डाबर वीटा और नरिश प्रजेंट्स दैनिक जागरण आई नेक्स्ट हेल्थ मीटर कैंप में बुधवार को स्कूलों में बच्चों का हेल्थ चेकअप किया गया। इस दौरान डॉक्टर्स ने बच्चों का हेल्थ स्कोर उनके रिपोर्ट कार्ड में अंकित किया और पैरेंट्स को जरूरी इंस्ट्रक्शंस भी दिए।
बच्चों को सिखाएं प्रॉपर ब्रशिंग
हेल्थ चेकअप कैँंप बुधवार को दो स्कूलों एमएल कांवेंट स्कूल मीरापुर और बचपन प्ले स्कूल लूकरगंज में लगाया गया। इस दौरान हमारी ओर से भेजी गइ्र डॉक्टर्स की टीम न बच्चों की प्रॉपर जांच की। इनमें फिजीशियन, आई स्पेशलिस्ट और डेंटिस्ट समेत आप्टोमेट्रिस्ट भी शामिल रहे। डेटिस्ट्स का कहना था कि बच्चों को प्रॉपर ब्रशिंग की आदत डाली जानी चाहिए। जिससे वह ओरल हाइजीन को मेंटेन कर सकें। इसके अलावा बच्चों को अधिक चाकलेट और मीठे स दूर रखना चाहिए। इससे दांतों में कैविटी और कीड़े लगने का खतरा बना रहता है।
टीवी और मोबाइल से बनाएं दूरी
डॉक्टर्स का कहना था कि बच्चों को टीवी और मेाबाइल से दूर रखना जरूरी है। लगातार इनका देखने से बच्चों की आंखें कमजोर हो रही हैं। जांच में बहुत से बच्चों की आई साइट वीक पाई गई। डॉक्टर्स की ओर से उन्हें चश्मा लगाने की हिदायत दी गई। यह भी बताया गया कि बच्चों की आंखों की प्रॉपर सफाई कराई जाए, जिससे वह वायरल इंफेक्शन से बच सकें।
जुकाम से पीडि़त हैं बच्चे
फिजीशियन की टीम ने स्कूलों में बच्चों की जांच की। जिसमें पाया गया कि बहुत से बच्चों को जुकाम की शिकायत थी। कइ्र बच्चों में हल्का फीवर भी पाया गया। डॉक्टर्स ने कहा कि ऐसी कंडीशन में बच्चों को स्कूल जाने से रोकना चाहिए वरना उनकी तबियत अधिक खराब होगी और दूसरे बच्चे भी संक्रमित हो जाएंगे। डॉक्टर्स ने पर्चे पर दवाओं केलिए भी लिखा।
कैंप में मौजूद रहे डॉक्टर्स
डॉ। एसके यादव (आई स्पेशलिस्ट)
डॉ। गजाला (रेजिडेंट)
एसएम अब्बास (आप्टोमेट्रिस्ट)
डॉ। प्रबोध कुमार (आई स्पेशलिस्ट)
डॉ। अतुलेंद्र प्रताप (रेजिडेंट)
संजय सिंह (आप्टोमेट्रिस्ट)
डॉ। चारुल (डेंटिस्ट)
डॉ। जया (डेंटिस्ट)
डॉ। मिर्जा असद बेग (डेंटिस्ट)
डॉ। शरद सिंह (डेंटिस्ट)
डॉ। सचिन श्रीवास्तव (डेंटिस्ट)
डॉ। सौरभ श्रीवास्तव (डेंटिस्ट)
डॉ। निहारिका निगम (डेंटिस्ट)
डॉ। अरुणेश मिश्रा (डेंटिस्ट)
डॉ। अभिलाषा अग्रवाल (डेंटिस्ट)
डॉ। एपी सिंह (डेंटिस्ट)
डॉ। रंजन बाजपेई (डेंटिस्ट)
डॉ। मुकेश बसंतानी (डेंटिस्ट)
डॉ। सुभित (फिजीशियन)
डॉ। बदरी (फिजीशियन)
आज इन स्कूलों में होगा हेल्थ कैंप
गोल्डन नर्सरी, कटघर पांडेय चौराहा
वशिष्ठ वात्सल्य स्कूल, सिविल लाइंस
इनका मिल रहा सहयोग
एमएलएन मेडिकल कॉलेज
इंडियन डेंटल एसोसिएशन
एमडीआई हॉस्पिटल
स्पांसर्स
डाबर वीटा, नरिश, अनमोल