- बाजा न शहनाई जलपरी तरुणा की यतींद्र संग हुई शादी
- सिर्फ तेरह लोग ही हुए शामिल
,लिंक भेजकर परिजन जुड़े रहे ऑनलाइन
प्रयागराज
कोरोना महामारी के चलते सिटी के एक पीडीए कर्मचारी ने अपनी बेटी की धूमनगंज में रहने वाले अधिवक्ता के साथ शादी की। इस अनूठी शादी में सबसे खास बात यह रही कि वर-वधू पक्ष के परिवार ने शादी में वर्चुअल भागीदारी कर आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं। इधर, लड़की के घरवालों ने मोहल्ले में मिठाइयां भी बंटवाई। शादी निज निवास 'कमला कुंज' मीरापुर सिंधु सागर घाट ककरहा घाट पर एक सादे समारोह में संपन्न हुई।
बिना बैंड-बाजा के आई बारात
मीरापुर निवासी त्रिभुवन निषाद पीडीए विभाग के वाटर स्पोर्ट्स कोच की बेटी जलपरी तरुणा की शुक्रवार 30 अप्रैल को दिन में प्रात 10 बजे बिना बैंड-बाजा सादगी के साथ बारात आई। इस दौरान सिर्फ परिवारिक सदस्य ही मौजूद रहे। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 2 गज दूरी की डबल मास्क है जरूरी का पालन करते हुए एडवोकेट जे.यस। कश्यप के सुपुत्र इंजीनियर यतींद्र कश्यप के संग शादी हुई।
परिजनों ने की वर्चुअल भागीदारी
जलपरी तरुणा निषाद की विदाई सायं 4 बजे परिवारिक सदस्यों के सामने हुई। इस दौरान लड़के और लड़की पक्ष के तमाम रिश्तेदार नातेदार वर्चुअल भागीदारी की। लड़की के पिता त्रिभुवन ने बताया कि उन्होंने एक ऐप के जरिए लिंक बनाकर सभी रिश्तेदार और नातेदारों को सेंड किया उस लिंक के जरिए सभी लोग शादी की हर एक तस्वीरों को घर बैठे देख सके। इस शादी समारोह में लड़के पक्ष की तरफ से सिर्फ दो लोग आए थे दूल्हा और उसकी बहन। इस शादी के दौरान कुल 13 लोग शामिल रहे बाकी सभी लोग वर्चुअल जुड़े रहे।
कई पुरस्कारों से सम्मानित हो चुकी हैं जलपरी
जलपरी तरुणा निषाद तैराकी व वाटर स्पोर्ट्स में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता 1995, 1996 में अपना नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्डस में दर्ज करा चुकी है। 1997 में राष्ट्रीय पुरस्कार, 98 में प्रतिज्ञा 98 पुरस्कार, मुख्यमंत्री कल्याण सिंह व माननीय नरेंद्र मोदी से गुजरात श्री की उपाधि से भी सम्मानित हो चुकी हैं।